रतलाम। शहर के अशोकनगर क्षेत्र में सोमवार को इमली के एक विशालकाय हरे भरे पेड़ में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें कई फीट ऊपर तक दिखाई दे रही थीं. हरे भरे पेड़ में लगी आग को देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया. इस विशालकाय हरे वृक्ष में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की मदद से पेड़ में लगी आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने शासकीय जगह पर अतिक्रमण करने की नियत से इस हरे भरे पेड़ को जलाने का प्रयास किया है.
असामाजिक तत्व ने हरे पेड़ में लगाई आग
दरअसल, रतलाम में एक विशालकाय हरे भरे पेड़ में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अशोकनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को अशोकगनर क्षेत्र में इमली के विशालकाय हरे पेड़ में आग लग गई थी. लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
यहां पढ़ें... बैतूल में ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में अचानक लगी आग, मतदान दल ने कूदकर बचाई जान |
दमकल ने आग पर पाया काबू
पेड़ में आग किसने लगाई इस पर खुल कर किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अशोक नगर क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने की नीयत से इस हरे भरे पेड़ को जलाने का प्रयास किया है. जहां एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. लोग वृक्ष लगाने और बचाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और हरे भरे पेड़ के तने में आग लगाने का काम किया है.