ETV Bharat / state

पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी, शराब तस्करी का ये तरीका देखकर पुलिस भी चौंक गई - police caught liquor smuggler

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पानी की कैन में रखकर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से होम डिलीवरी की जा रही है.

POLICE CAUGHT LIQUOR SMUGGLER
पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:44 PM IST

पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से शराब तस्करों का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां शराब तस्करी करने का ऐसा तरीका अपनाया गया जिसे देखकर आबकारी विभाग के भी होश उड़ गए. हालांकि, शराब तस्कर ने जितना भी दिमाग लगाया हो पर वह आबकारी विभाग की पैनी नजर से बच नहीं पाया.

पानी के कैम्पर में भरी थीं शराब की बोतलें

आबकारी पुलिस के मुताबिक रतलाम में आरओ पानी के कैम्पर में शराब की तस्करी हो रही थी. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पानी की कैन में रखकर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से होम डिलीवरी की जा रही है. आबकारी विभाग ने जानकारी के आधार पर टीम बनाकर दबिश दी ओर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इस व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की जिसमें से कई बोतलें पानी की 20 लीटर वाली कैन में भरी हुई थीं.

police caught liquor smuggler ratlam
पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी

सहायक आबकारी आयुक्त ने कहा-

सहायक आबकारी आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी कहा, ' लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला सक्रिय है और अवैध रूप से शराब के परिवहन व विक्रय पर नजर बनाए हुए है. इसी दौरान विभाग को शराब की अवैध होम डिलीवरी की सूचना मिली थी. इस मामले में निलेश बोथरा नामक युवक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी की निशानदेही पर बीरियाखेड़ी क्षेत्र स्थित आरोपी के घर से 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.'

Read more -

Ratlami Sev: चटपटा खाने के शौकीनों के लिए खास स्नैक्स रतलामी सेव, लज्जत ऐसी कि रेसिपी की डिमांड बढ़ी

रतलाम में आवारा कुत्तों का आतंक, युवती पर एकसाथ 3 कुत्तों ने किया अटैक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इतनी है जब्त की गई शराब की कीमत

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है. मौके से पानी के कैम्पर में रखी गई अवैध शराब की बोतले भी मिली हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. इस मामले में आबकारी विभाग और जानकारी जुटा रहा है.

पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से शराब तस्करों का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां शराब तस्करी करने का ऐसा तरीका अपनाया गया जिसे देखकर आबकारी विभाग के भी होश उड़ गए. हालांकि, शराब तस्कर ने जितना भी दिमाग लगाया हो पर वह आबकारी विभाग की पैनी नजर से बच नहीं पाया.

पानी के कैम्पर में भरी थीं शराब की बोतलें

आबकारी पुलिस के मुताबिक रतलाम में आरओ पानी के कैम्पर में शराब की तस्करी हो रही थी. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पानी की कैन में रखकर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से होम डिलीवरी की जा रही है. आबकारी विभाग ने जानकारी के आधार पर टीम बनाकर दबिश दी ओर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इस व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की जिसमें से कई बोतलें पानी की 20 लीटर वाली कैन में भरी हुई थीं.

police caught liquor smuggler ratlam
पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी

सहायक आबकारी आयुक्त ने कहा-

सहायक आबकारी आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी कहा, ' लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला सक्रिय है और अवैध रूप से शराब के परिवहन व विक्रय पर नजर बनाए हुए है. इसी दौरान विभाग को शराब की अवैध होम डिलीवरी की सूचना मिली थी. इस मामले में निलेश बोथरा नामक युवक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी की निशानदेही पर बीरियाखेड़ी क्षेत्र स्थित आरोपी के घर से 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.'

Read more -

Ratlami Sev: चटपटा खाने के शौकीनों के लिए खास स्नैक्स रतलामी सेव, लज्जत ऐसी कि रेसिपी की डिमांड बढ़ी

रतलाम में आवारा कुत्तों का आतंक, युवती पर एकसाथ 3 कुत्तों ने किया अटैक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इतनी है जब्त की गई शराब की कीमत

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है. मौके से पानी के कैम्पर में रखी गई अवैध शराब की बोतले भी मिली हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. इस मामले में आबकारी विभाग और जानकारी जुटा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.