रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से शराब तस्करों का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां शराब तस्करी करने का ऐसा तरीका अपनाया गया जिसे देखकर आबकारी विभाग के भी होश उड़ गए. हालांकि, शराब तस्कर ने जितना भी दिमाग लगाया हो पर वह आबकारी विभाग की पैनी नजर से बच नहीं पाया.
पानी के कैम्पर में भरी थीं शराब की बोतलें
आबकारी पुलिस के मुताबिक रतलाम में आरओ पानी के कैम्पर में शराब की तस्करी हो रही थी. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पानी की कैन में रखकर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से होम डिलीवरी की जा रही है. आबकारी विभाग ने जानकारी के आधार पर टीम बनाकर दबिश दी ओर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इस व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की जिसमें से कई बोतलें पानी की 20 लीटर वाली कैन में भरी हुई थीं.
सहायक आबकारी आयुक्त ने कहा-
सहायक आबकारी आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी कहा, ' लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला सक्रिय है और अवैध रूप से शराब के परिवहन व विक्रय पर नजर बनाए हुए है. इसी दौरान विभाग को शराब की अवैध होम डिलीवरी की सूचना मिली थी. इस मामले में निलेश बोथरा नामक युवक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी की निशानदेही पर बीरियाखेड़ी क्षेत्र स्थित आरोपी के घर से 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.'
इतनी है जब्त की गई शराब की कीमत
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है. मौके से पानी के कैम्पर में रखी गई अवैध शराब की बोतले भी मिली हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. इस मामले में आबकारी विभाग और जानकारी जुटा रहा है.