ETV Bharat / state

नालियों में बह रहा डीजल पेट्रोल, रतलाम में बाल्टी भर भर के घर ला रहे लोग - Diesel Train Derailed - DIESEL TRAIN DERAILED

रतलाम में देर रात हुए रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई. यहां नालियों में डीजल बहने लगा था.

Diesel loot in Ratlam
रतलाम रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की होड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Oct 4, 2024, 12:13 PM IST

रतलाम : देर रात रतलाम स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में डिरेल हुए 3 वैगन को डाउनलाइन पर से हटा लिया गया है. हालांकि, इसी दौरान रेलवे के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई. दरअसल, पेट्रोल-डीजल वाली ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कई कई वैगन से डीजल लीक हो गया था. भारी मात्रा में डीजल बहकर नालियों में भर गया, जिसे लूटने के लिए आसपास के लोग पहुंच गए. फिर क्या था जिसे जो मिला वो लेकर डीजल लूटने पहुंच गया.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बाल्टियों-बर्तनों में डीजल भरकर लूटा

घटनास्थल पर लोग घर के बर्तन, कैन और बाल्टी लेकर पहुंच गए और बेफिक्र होकर डीजल की लूट मचा दी. यह जानते हुए कि ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने का बहुत खतरा होता है, लोग बिना जान की परवाह किए मुफ्त का डीजल लूटते रहे. इसके बाद आरपीएफ को घटनास्थल से लोगों की भीड़ को हटाने में खासी मशक्कत करना पड़ी. गौरतलब है कि गुरुवार-शुक्रवार देर रात रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर डीजल वैगन वाली मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीन वैगन बेपटरी हो गए. जिसकी वजह से डाउनलाइन पर यातायात प्रभावित हुआ और यात्री गाड़ियों को अपलाइन से रवाना किया गया.

Diesel Train Derailed
नालियों से डीजल भरते लोग (Etv Bharat)

क्या बच्चे, क्या बूढ़े सबने डीजल लूटा

डीजल ट्रेन के पटरी से उतरे की खबर आग की तरह फैली और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक डीजल लूटने आ पुहंचे. रेल प्रशासन ये देख दंग रह गया कि महिलाएं भी घर के बर्तन लेकर डीजल लूटने में जुट गईं. ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने लोगों को लाउडस्पीकर पर चेतावनी भी दी लेकिन डीजल लूटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती चली गई. इसके बाद आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों की भीड़ को घटनास्थल से खदेड़ना पड़ा. घटनास्थल तक पहुंचने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ के जवानों की तैनाती करना पड़ी.

Read more -

रतलाम में पेट्रोल-डीजल भरी मालगाड़ी हादसे का शिकार, मचा कोहराम


बता दें कि हादसे से डैमेज हुई रेल लाइन और ओएचई लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है. जिस पर परीक्षण के बाद रेल यातायात शुरू कर दिया जाएगा.

रतलाम : देर रात रतलाम स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में डिरेल हुए 3 वैगन को डाउनलाइन पर से हटा लिया गया है. हालांकि, इसी दौरान रेलवे के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई. दरअसल, पेट्रोल-डीजल वाली ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कई कई वैगन से डीजल लीक हो गया था. भारी मात्रा में डीजल बहकर नालियों में भर गया, जिसे लूटने के लिए आसपास के लोग पहुंच गए. फिर क्या था जिसे जो मिला वो लेकर डीजल लूटने पहुंच गया.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बाल्टियों-बर्तनों में डीजल भरकर लूटा

घटनास्थल पर लोग घर के बर्तन, कैन और बाल्टी लेकर पहुंच गए और बेफिक्र होकर डीजल की लूट मचा दी. यह जानते हुए कि ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने का बहुत खतरा होता है, लोग बिना जान की परवाह किए मुफ्त का डीजल लूटते रहे. इसके बाद आरपीएफ को घटनास्थल से लोगों की भीड़ को हटाने में खासी मशक्कत करना पड़ी. गौरतलब है कि गुरुवार-शुक्रवार देर रात रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर डीजल वैगन वाली मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीन वैगन बेपटरी हो गए. जिसकी वजह से डाउनलाइन पर यातायात प्रभावित हुआ और यात्री गाड़ियों को अपलाइन से रवाना किया गया.

Diesel Train Derailed
नालियों से डीजल भरते लोग (Etv Bharat)

क्या बच्चे, क्या बूढ़े सबने डीजल लूटा

डीजल ट्रेन के पटरी से उतरे की खबर आग की तरह फैली और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक डीजल लूटने आ पुहंचे. रेल प्रशासन ये देख दंग रह गया कि महिलाएं भी घर के बर्तन लेकर डीजल लूटने में जुट गईं. ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने लोगों को लाउडस्पीकर पर चेतावनी भी दी लेकिन डीजल लूटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती चली गई. इसके बाद आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों की भीड़ को घटनास्थल से खदेड़ना पड़ा. घटनास्थल तक पहुंचने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ के जवानों की तैनाती करना पड़ी.

Read more -

रतलाम में पेट्रोल-डीजल भरी मालगाड़ी हादसे का शिकार, मचा कोहराम


बता दें कि हादसे से डैमेज हुई रेल लाइन और ओएचई लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है. जिस पर परीक्षण के बाद रेल यातायात शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 4, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.