रतलाम। रतलाम के बड़ौदा गांव में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 7 दिन पहले घर से भागे शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने अपनी जान दे दी. बड़ी बात यह की सुसाइड करने वाले युवक-युवती पहले से शादीशुदा थे और दोनों के दो-दो बच्चे थे. इसके बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह किया था और खेत में टीन शेड़ बनाकर रह रहे थे. दोनों 30 मई को घर से भागे थे और 7 दिनों में ही इस प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया.
खेत में टीन शेड में रहता था कपल
मृतकों का नाम कमलेश पांचाल और सपना प्रजापत है. पिपलौदा थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव की यह घटना है. जहां शुक्रवार शाम दोनों ने खेत पर बने टीन शेड में आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब दोनों के शव देखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर जावरा और पिपलोदा से पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. जान देने से पहले कमलेश और सपना ने नए कपड़े पहने और तिलक लगाया था. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.
Also Read: |
मृतकों के फोन की हो रही जांच
शवों के आसपास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चलता. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. क्या मामला धमकी का है, या फिर लोक-लाज के भय से दोनों ने यह कदम उठाया है. पुलिस दोनों की फोन डिटेल और परिवार जनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.