ETV Bharat / state

रतलाम में 3 मासूम बच्चों पर बरसाए थप्पड़, धर्म विशेष के नारे लगवाए, परिजनों ने घेरा थाना - RATLAM BRUTALLY CASE

रतलाम में एक युवक ने धर्म विशेष के तीन बच्चों की जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

RATLAM CHILDREN BEATEN VIRAL VIDEO
रतलाम में बच्चों की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 2:15 PM IST

रतलाम: रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई और धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक युवक, तीन मासूम बच्चों की पिटाई करते नजर आ रहा है, वह उन पर थप्पड़ बरसा रहा है. साथ ही उन बच्चों से धार्मिक नारे भी लगवा रहा है.

परिजन और समाज के लोगों ने थाना घेरा
वीडियो सामने आने के बाद बच्चों के परिजन और समाज के लोगों ने थाने पर पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की और शिकायत दर्ज करवाई है. माणक चौक थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया (ETV Bharat)

डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा वीडियो
दरअसल, यह वीडियो अमृत सागर उद्यान के आसपास का बताया जा रहा है. करीब डेढ़ माह पुराना यह वीडियो है. पिछले कुछ दिनों से यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब वीडियो बच्चों के परिजनों तक पहुंचा तो इस मामले का खुलासा हुआ. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार रात माणक चौक थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइए देकर रवाना किया.

पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
वहीं बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंचे रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि, ''हमें मारपीट का वीडियो मिला है. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

रतलाम: रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई और धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक युवक, तीन मासूम बच्चों की पिटाई करते नजर आ रहा है, वह उन पर थप्पड़ बरसा रहा है. साथ ही उन बच्चों से धार्मिक नारे भी लगवा रहा है.

परिजन और समाज के लोगों ने थाना घेरा
वीडियो सामने आने के बाद बच्चों के परिजन और समाज के लोगों ने थाने पर पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की और शिकायत दर्ज करवाई है. माणक चौक थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया (ETV Bharat)

डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा वीडियो
दरअसल, यह वीडियो अमृत सागर उद्यान के आसपास का बताया जा रहा है. करीब डेढ़ माह पुराना यह वीडियो है. पिछले कुछ दिनों से यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब वीडियो बच्चों के परिजनों तक पहुंचा तो इस मामले का खुलासा हुआ. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार रात माणक चौक थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइए देकर रवाना किया.

पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
वहीं बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंचे रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि, ''हमें मारपीट का वीडियो मिला है. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated : Dec 6, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.