रतलाम : बाजना थाना अंतर्गत रहने वाले पीड़ित राजेश ने आरोप लगाए हैं कि बाजना थाने के पुलिसकर्मी पिछली रात उसके घर में घुस गए. पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और 25 हजार रुपए की वसूली भी की है. बाजना थाने में तब खलबली मच गई जब पीड़ित युवक ने अपनी पीठ पर आए मारपीट के निशान दिखाते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से शिकायत की. एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले में आलोट एसडीओपी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, एसपी ने कही ये बात
बाजना पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मीडिया से कहा, '' यदि शिकायत सही पाई जाती है तो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' दरअसल, मामला बाजना के ठीकरिया गांव का है. यहां रहने वाले राजेश नामक युवक ने जनसुनवाई में शिकायत की थी कि वह डायरी सिस्टम पर ठीकरिया गांव से शराब और बीयर लेकर आया था. बाजना थाने के एएसआई, तीन आरक्षक व वाहन चालक सादे कपड़े में उसके घर में घुसे और अचानक तलाशी लेने लगे. फ्रिज में डायरी सिस्टम से लाई बीयर और शराब की बोतल जब्त करते हुए सभी ने 50 हजार रु की मांग की और उसे जमकर पीटा.
25 हजार रु लिए और जमकर मारा
युवक ने बाजना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे पीठ, कंधे ,गर्दन और हाथ में चोट आई हैं. वहीं उससे 25 हजार रु भी वसूल लिए गए. जनसुनवाई में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बाजना पुलिस थाने के सीसीटीवी रिकॉर्ड मंगवाए हैं. वहीं आलोट एसडीओपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट 24 घंटे में देने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि युवक ने शिकायत में यह भी आरोप लगाए हैं कि आदिवासी अंचल में डायरी सिस्टम पर शराब बेचने की व्यवस्था स्थानीय पुलिस ही चलवा रही है. इसी वजह से वह ठेकेदार से डायरी सिस्टम पर शराब बेचने के लिए लेकर आया था.