ETV Bharat / state

रतलाम में 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बेटे पर महिला को भगा ले जाने का शक - ratlam 70 years old man murder case - RATLAM 70 YEARS OLD MAN MURDER CASE

रतलाम के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में महिला को भगा ले जाने वाले युवक के पिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. महिला के भाइयों ने युवक के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई.

RATLAM 70 YEARS OLD MAN MURDER CASE
आरोपियों ने चाकू से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:56 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉकी और चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शक था कि मृतक का बेटा बंटी उनकी शादीशुदा बहन को भगा कर ले गया है. आरोपी दशरथ दास भाटखेडी, दशरथ दास बैरागी कंसेर व अन्य लोगों ने कालूखेड़ा और कंसेर के बीच रास्ते में मोटरसाइकिल से मांगीलाल जाट को उतार कर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जावरा चिकित्सालय ले जाया गया. जहां हालत बिगड़ने पर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. यहां डॉक्टरों ने मांगीलाल को मृत घोषित कर दिया.

कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat)

आरोपियों ने मांगीलाल पर चाकू से किया हमला

मामला कालूखेड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां 2 दिन पूर्व गांव की एक शादीशुदा महिला लापता हो गई थी. परिजनों ने कालूखेड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई. गुमशुदा हुई महिला के परिजनों को शक था कि गांव का बंटी ही महिला को लेकर भागा है. बुधवार को सुबह बंटी जाट के पिता मांगीलाल कालूखेड़ा से कंसेर अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव आ रहे थे. तभी आरोपियों ने गांव से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रुकवाकर उनको उतारा और इसके बाद हॉकी और चाकू से हमला कर दिया.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों का किया मर्डर, सोते वक्त सभी को कुल्हाड़ी से काटा, 8 दिन पहले हुई थी शादी

बरोदिया नौनागिर हत्याकांड: सीएम मोहन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मेडिकल कॉलेज में मांगीलाल की हुई मौत

मोटरसाइकिल चालक ने गांव में जाकर इस मामले की परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां गंभीर रूप से घायल मांगीलाल पड़ा हुआ था. परिजन उसे लेकर जावरा शासकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मांगीलाल को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जानलेवा हमला कर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉकी और चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शक था कि मृतक का बेटा बंटी उनकी शादीशुदा बहन को भगा कर ले गया है. आरोपी दशरथ दास भाटखेडी, दशरथ दास बैरागी कंसेर व अन्य लोगों ने कालूखेड़ा और कंसेर के बीच रास्ते में मोटरसाइकिल से मांगीलाल जाट को उतार कर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जावरा चिकित्सालय ले जाया गया. जहां हालत बिगड़ने पर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. यहां डॉक्टरों ने मांगीलाल को मृत घोषित कर दिया.

कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat)

आरोपियों ने मांगीलाल पर चाकू से किया हमला

मामला कालूखेड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां 2 दिन पूर्व गांव की एक शादीशुदा महिला लापता हो गई थी. परिजनों ने कालूखेड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई. गुमशुदा हुई महिला के परिजनों को शक था कि गांव का बंटी ही महिला को लेकर भागा है. बुधवार को सुबह बंटी जाट के पिता मांगीलाल कालूखेड़ा से कंसेर अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव आ रहे थे. तभी आरोपियों ने गांव से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रुकवाकर उनको उतारा और इसके बाद हॉकी और चाकू से हमला कर दिया.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों का किया मर्डर, सोते वक्त सभी को कुल्हाड़ी से काटा, 8 दिन पहले हुई थी शादी

बरोदिया नौनागिर हत्याकांड: सीएम मोहन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मेडिकल कॉलेज में मांगीलाल की हुई मौत

मोटरसाइकिल चालक ने गांव में जाकर इस मामले की परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां गंभीर रूप से घायल मांगीलाल पड़ा हुआ था. परिजन उसे लेकर जावरा शासकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मांगीलाल को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जानलेवा हमला कर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.