ETV Bharat / state

रतलाम के 500 कैदियों ने एकसाथ किया कुंभ स्नान, जानें कैसे हुआ ये संभव - RATLAM PRISONERS KUMBH SNAN

रतलाम सर्किल जेल में कुंभ स्नान की व्यवस्था की गई. जहां 500 कैदियों ने प्रयागराज के जल से स्नान किया.

TRIVENI SANGAM WATER IN RATLAM JAIL
रतलाम सर्किल जेल में कुंभ स्नान की व्यवस्था (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:04 PM IST

रतलाम: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान की चाह किसकी नहीं होगी. रतलाम जिला जेल में सजा काट रहे कैदियों की भी कुंभ स्नान की मुराद मंगलवार को पूरी हुई. जेल प्रबंधन ने कैदियों के लिए सर्किल जेल में ही कुंभ स्नान की व्यवस्था की. जिसका पुण्य लाभ यहां के कैदियों ने लिया. जेल प्रशासन ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल को पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ जेल के जल कुंड में प्रवाहित किया. जिसके बाद इस पवित्र जल से जिला जेल के कैदियों ने भी स्नान कर धर्म लाभ लिया. रतलाम सर्किल जेल के 500 से अधिक कैदियों ने इस पुण्य स्नान का लाभ लिया है.

जेल स्टाफ लेकर आए संगम का जल

दरअसल, रतलाम जेल के कैदियों की बीते एक महीने से मांग थी कि उन्हें प्रयागराज कुंभ में स्नान करना है. हालांकि, सजा काट रहे कैदियों के लिए यह संभव नहीं था. ऐसे में जेल प्रबंधन ने उनके लिए जेल में ही कुंभ स्नान की व्यवस्था कर दी. जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने बताया कि "जेल स्टाफ के कुछ कर्मचारी अवकाश लेकर प्रयागराज कुंभ गए थे. जिनके माध्यम से पवित्र त्रिवेणी संगम का जल रतलाम जेल मंगवाया गया. सभी कैदियों की धार्मिक आस्था के अनुसार सर्किल जेल में ही त्रिवेणी के जल से कुंभ स्नान की व्यवस्था की गई. जेल में 580 कैदी हैं. जिनमें से करीब 500 कैदियों ने संगम के पवित्र जल से कुंभ स्नान का लाभ प्राप्त किया है."

500 कैदियों ने प्रयागराज के जल से स्नान किया (ETV Bharat)

कुंभ स्नान कर खुश नजर आए कैदी

बहरहाल रतलाम सर्किल जेल में कैदियों को बेहतर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल देने के लिए लगातार इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं. इससे पूर्व भी कैदियों को क्रिकेट मैच दिखाने, भागवत कथा सुनने और जैन संतों के प्रवचन सुनने का अवसर भी जेल प्रशासन ने उपलब्ध करवाया था. इसके बाद अब जल प्रशासन ने कुंभ स्नान की व्यवस्था कर दी. जिससे कैदी भी बहुत खुश नजर आए है.

RATLAM PRISONERS KUMBH SNAN
रतलाम के 500 कैदियों ने एकसाथ किया कुंभ स्नान (ETV Bharat)

रतलाम: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान की चाह किसकी नहीं होगी. रतलाम जिला जेल में सजा काट रहे कैदियों की भी कुंभ स्नान की मुराद मंगलवार को पूरी हुई. जेल प्रबंधन ने कैदियों के लिए सर्किल जेल में ही कुंभ स्नान की व्यवस्था की. जिसका पुण्य लाभ यहां के कैदियों ने लिया. जेल प्रशासन ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल को पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ जेल के जल कुंड में प्रवाहित किया. जिसके बाद इस पवित्र जल से जिला जेल के कैदियों ने भी स्नान कर धर्म लाभ लिया. रतलाम सर्किल जेल के 500 से अधिक कैदियों ने इस पुण्य स्नान का लाभ लिया है.

जेल स्टाफ लेकर आए संगम का जल

दरअसल, रतलाम जेल के कैदियों की बीते एक महीने से मांग थी कि उन्हें प्रयागराज कुंभ में स्नान करना है. हालांकि, सजा काट रहे कैदियों के लिए यह संभव नहीं था. ऐसे में जेल प्रबंधन ने उनके लिए जेल में ही कुंभ स्नान की व्यवस्था कर दी. जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने बताया कि "जेल स्टाफ के कुछ कर्मचारी अवकाश लेकर प्रयागराज कुंभ गए थे. जिनके माध्यम से पवित्र त्रिवेणी संगम का जल रतलाम जेल मंगवाया गया. सभी कैदियों की धार्मिक आस्था के अनुसार सर्किल जेल में ही त्रिवेणी के जल से कुंभ स्नान की व्यवस्था की गई. जेल में 580 कैदी हैं. जिनमें से करीब 500 कैदियों ने संगम के पवित्र जल से कुंभ स्नान का लाभ प्राप्त किया है."

500 कैदियों ने प्रयागराज के जल से स्नान किया (ETV Bharat)

कुंभ स्नान कर खुश नजर आए कैदी

बहरहाल रतलाम सर्किल जेल में कैदियों को बेहतर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल देने के लिए लगातार इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं. इससे पूर्व भी कैदियों को क्रिकेट मैच दिखाने, भागवत कथा सुनने और जैन संतों के प्रवचन सुनने का अवसर भी जेल प्रशासन ने उपलब्ध करवाया था. इसके बाद अब जल प्रशासन ने कुंभ स्नान की व्यवस्था कर दी. जिससे कैदी भी बहुत खुश नजर आए है.

RATLAM PRISONERS KUMBH SNAN
रतलाम के 500 कैदियों ने एकसाथ किया कुंभ स्नान (ETV Bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.