रतलाम। साइलेंट अटैक की बीमारी अब नाबालिगों को भी अपना शिकार बना रही है. इसका ताजा उदाहरण रतलाम में देखने को मिला, जब 17 साल के स्टूडेंट को रनिंग करते समय साइलेंट अटैक आया और अस्पताल तक ले जाने से पहले ही उसकी जान चली गई. पूरा वाकया सोमवार सुबह रतलाम के आर्ट एण्ड साइंस कॉलेज ग्राउंड का है. जब 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला आशुतोष कुमावत रनिंग करने के लिए सुबह ग्राउंड पर पहुंचा था. कुछ देर तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन जैसे ही आशुतोष ने अपनी रनिंग की स्पीड बढ़ाई उसके कुछ ही देर बाद वह बेसुध होकर ग्राउंड पर ही गिर पड़ा.
रनिंग के दौरान आया अटैक
आशुतोष के साथी आसपास मौजूद लोगों की मदद से तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, आशुतोष दम तोड़ चुका था. आशुतोष रतलाम के बालाजी नगर का रहने वाला था और बीते 5- 6 दिनों से ही वह रनिंग के लिए ग्राउंड पर आ रहा था. वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी अपने दोस्त नीलेश के साथ मैदान पर पहुंचा था, लेकिन रनिंग करते समय ही उसे मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया.
Also Read: |
आर्मी में जाना चाहता था आशुतोष
बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक आशुतोष घर का बड़ा बेटा था, वह शहर के ज्योति कॉन्वेंट स्कूल का 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था. मृतक के घर में माता-पिता और छोटा 12 साल का छोटा भाई है. पिता बिजली विभाग में मजदूरी करते हैं. वहीं, आशुतोष की मौत से हर कोई हैरान है परिजनों के अनुसार उसे कोई भी बीमारी नहीं थी. आशुतोष आर्मी में जाना चाहता था, यही वजह थी कि उसने आर्मी में जाने के लिए रनिंग शुरू की थी. लेकिन साइलेंट अटैक ने उसकी जान ले ली.