ETV Bharat / state

उपसरपंच पर मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप, खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति

बालोद जिले के उपसरपंच पर अपने मृत माता पिता के नाम से राशन निकालने के आरोप लगे हैं.

Ration scam in Newari Kala
मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

बालोद : बालोद जिले के नेवारीकला गांव से उपसरपंच के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर आरोप लगाया है कि उसने मृत लोगों के नाम से राशन का आहरण किया है. ग्राम समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से इस बात की शिकायत की. पूरे मामले में खाद्य विभाग ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टिकोण में ऑनलाइन चेक करने पर राशन आहरण की बात सामने आ रही है. जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा. वहीं उपसरपंच ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.


18 महीने से राशन निकालने का आरोप : ग्रामीण अध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवारीकला खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी हुई है. खुद सेल्समैन उपसरपंच टिकेश कुमार शर्मा ने अपने ही मृत मां बाप के नाम से करीब 18 माह से राशन निकाल रहा है. वहीं ग्रामीण समिति के सचिव मुनेश कुमार ने बताया कि कि सरकार बदलने के बाद नया राशन कार्ड जारी किया गया है.जिसमें उपसरपंच ने सचिव और सरपंच की मदद से नया राशन कार्ड बनवाया है. सेल्समेन खुद ग्राम पंचायत का उपसरपंच है. इस बारे में पूछने पर उसने गोलमोल जवाब दिया.

Ration scam in Newari Kala
ग्राम पंचायत नेवारीकला में राशन घोटाला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हम कलेक्टर से जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.उपसरपंच के ऊपर खाद्य सामाग्री रिकवरी और पद से हटाकर छः वर्ष के लिए पंचायत में किसी भी पद पर रहने का अधिकार नहीं देना बनता है - मुनेश, सचिव ग्राम समिति


खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति : मामला जब खाद्य विभाग पहुंचा तो जिला अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने प्रारंभिक जांच करवाई . जिसमें उपसरपंच टिकेश शर्मा की स्वर्गवासी मां और पिता के नाम से बने राशन कार्ड से राशन निकाले जाने की बात सामने आई है. लेकिन उनके परिवार से किसी ने भी राशन निकालने की बात नहीं कही है.

पूरे मामले में वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने के लिए दो सदस्य टीम बनाई जाएगी. जिसमें खाद्य विभाग और जनपद के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे.जांच के बाद ही मामले का स्पष्टीकरण होगा- तुलसीराम ठाकुर, खाद्य अधिकारी

उपसरपंच ने बताया षड़यंत्र : इस पूरे मामले में गांव के उप सरपंच टिकेश शर्मा ने षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद परिवार सहायता राशि मिलने की उम्मीद में मैंने किसी का नाम नहीं कटवाया था. इसी दौरान मां की भी मृत्यु हो गई.3 महीने से मेरा राशन कार्ड नवीनीकरण हो गया है और मैं राशन नहीं निकाल रहा हूं. वहीं उपसरपंच ने आरोप लगाए कि गांव में ऐसे कई लोग हैं जो मृत व्यक्तियों के नाम से राशन निकाल रहे हैं.जांच होती है तो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

घर बैठे ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत और होगा निवारण, जनदर्शन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई, सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल, पांच अरेस्ट

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में निकली भर्ती, अंतिम तिथि करीब, अभी करें आवेदन

बालोद : बालोद जिले के नेवारीकला गांव से उपसरपंच के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर आरोप लगाया है कि उसने मृत लोगों के नाम से राशन का आहरण किया है. ग्राम समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से इस बात की शिकायत की. पूरे मामले में खाद्य विभाग ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टिकोण में ऑनलाइन चेक करने पर राशन आहरण की बात सामने आ रही है. जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा. वहीं उपसरपंच ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.


18 महीने से राशन निकालने का आरोप : ग्रामीण अध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवारीकला खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी हुई है. खुद सेल्समैन उपसरपंच टिकेश कुमार शर्मा ने अपने ही मृत मां बाप के नाम से करीब 18 माह से राशन निकाल रहा है. वहीं ग्रामीण समिति के सचिव मुनेश कुमार ने बताया कि कि सरकार बदलने के बाद नया राशन कार्ड जारी किया गया है.जिसमें उपसरपंच ने सचिव और सरपंच की मदद से नया राशन कार्ड बनवाया है. सेल्समेन खुद ग्राम पंचायत का उपसरपंच है. इस बारे में पूछने पर उसने गोलमोल जवाब दिया.

Ration scam in Newari Kala
ग्राम पंचायत नेवारीकला में राशन घोटाला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हम कलेक्टर से जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.उपसरपंच के ऊपर खाद्य सामाग्री रिकवरी और पद से हटाकर छः वर्ष के लिए पंचायत में किसी भी पद पर रहने का अधिकार नहीं देना बनता है - मुनेश, सचिव ग्राम समिति


खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति : मामला जब खाद्य विभाग पहुंचा तो जिला अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने प्रारंभिक जांच करवाई . जिसमें उपसरपंच टिकेश शर्मा की स्वर्गवासी मां और पिता के नाम से बने राशन कार्ड से राशन निकाले जाने की बात सामने आई है. लेकिन उनके परिवार से किसी ने भी राशन निकालने की बात नहीं कही है.

पूरे मामले में वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने के लिए दो सदस्य टीम बनाई जाएगी. जिसमें खाद्य विभाग और जनपद के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे.जांच के बाद ही मामले का स्पष्टीकरण होगा- तुलसीराम ठाकुर, खाद्य अधिकारी

उपसरपंच ने बताया षड़यंत्र : इस पूरे मामले में गांव के उप सरपंच टिकेश शर्मा ने षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद परिवार सहायता राशि मिलने की उम्मीद में मैंने किसी का नाम नहीं कटवाया था. इसी दौरान मां की भी मृत्यु हो गई.3 महीने से मेरा राशन कार्ड नवीनीकरण हो गया है और मैं राशन नहीं निकाल रहा हूं. वहीं उपसरपंच ने आरोप लगाए कि गांव में ऐसे कई लोग हैं जो मृत व्यक्तियों के नाम से राशन निकाल रहे हैं.जांच होती है तो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

घर बैठे ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत और होगा निवारण, जनदर्शन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई, सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल, पांच अरेस्ट

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में निकली भर्ती, अंतिम तिथि करीब, अभी करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.