कानपुर: राशन कार्ड धारकों (Ration Card UP) के लिए खुशखबरी है. अब महज मोबाइल के ओटीपी के जरिए उन्हें राशन मिल सकता है. इसके लिए न तो ई पॉश मशीन की जरूरत पड़ेगी और न ही लंबी लाइन में लगने की. यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है कानपुर में. आगे चलकर प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह नया सिस्टम लागू किया जाएगा. आखिर इसका लाभ किस तरह के राशन कार्ड धारकों को मिलेगा, पढ़िए पूरी खबर.
किन्हें मिलेगी ये सुविधा: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे राशन कार्ड धारक जो की वृद्ध है या फिर मेहनत मजदूरी करने के कारण उनके अंगूठे का निशान चला गया है और जब वह अपना खाद्यान्न लेने के लिए कोटेदार के पास पहुंच रहे हैं तो उनका अंगूठा ई-पॉश मशीन में नहीं लग रहा है जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे सभी कार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से ओटीपी की व्यवस्था लागू की गई है.
करना क्या होगा: उन्होंने बताया कि ऐसे राशन कार्ड धारक अब अपना फोन नंबर जिला पूर्ति कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देकर रजिस्टर्ड करा सकते हैं. नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद वह अपना खाद्यान्न अब ओटीपी के जरिए अब प्राप्त कर सकेंगे.
इस तरह ले सकते राशन: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हर महीने खाद्यान्न वितरण की तारीख निर्धारित की जाती है ऐसे में कार्ड धारक जब अपना खाद्यान्न लेने के लिए कोटेदार के पास जाएंगे तो उन्हें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना होगा जैसे ही उनके द्वारा बताए गए नंबर को कोटेदार ई-पॉश मशीन में डालेगा तो कार्ड धारक के नंबर पर एक ओटीपी आएगा और जैसे ही कार्ड धारक कोटेदार को ओटीपी बताएगा तो उन्हें खाद्यान्न दे दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 7 हजार यानी 0.07% ऐसे कार्ड धारक है जिन्हें ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है.
सरकार ने ये आदेश दिए: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ उन लोगों के लिए लागू की गई है जो काफी वृद्ध हैं या फिर मेहनत मजदूरी के कारण जिनके अंगूठे का निशान ई पॉश मशीन में नहीं लग पा रहा है. साथ ही सिंगल यूनिट राशन कार्ड धारक भी इसका लाभ ले सकते हैं. सरकार की ओर से निर्देश हैं कि ऐसे कार्ड धारकों को तत्काल वरीयता के आधार पर खाद्यान्न दें ताकि उनको किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके.
कितने राशन कार्ड कानपुर में: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 757499 है. इनमें अंत्योदय कार्ड 63147 है जबकि 494351 गृहस्थी कार्ड है. इन सभी कार्ड धारकों को ई-पॉश मशीन की मदद से राशन वितरित किया जा रहा है.
हेल्पलाइन नंबर: उन्होंने बताया कि, अगर कोई कोटेदार राशन नहीं देता है तो सभी कार्डधारक अधिकारियों को फोन करके भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 7310052553 कानपुर सदर हेमंत कुमार, 9839 307534 किदवई नगर अमरजीत सिंह व 9415253515 मुख्यालय मनीष कुमार के नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर जनता के लिए हैं.