नई दिल्ली: राजधानी के हौज खास इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी रविवार को रथयात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और भगवान श्री जगन्नाथ का रथ खींचा. दरअसल हौज खास में स्थित जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के पुरी में स्थित मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.
रथयात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पुलिस के अलावा अर्धसैनित बलों की भी तैनाती की गई थी. हाल में हुए हाथरस मामले को देखते हुए पुलिस अलर्ट नजर आई. वहीं, श्री जगन्नाथ मंदिर में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रथयात्रा में शामिल हुए लोगों को शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- हाथरस में हुए हादसे को देखते हुए दिल्ली पुलिस जगन्नाथ यात्रा को लेकर अलर्ट
इस मौके पर मंदिर के सेक्रेटरी रवि प्रधान ने बताया कि रथयात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हमने मंदिर प्रशासन की ओर से 500 वालंटियर्स को भी तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो. साथ ही सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तरफ से भी हमें पूरा सहयोग मिला है, जिससे हम लोग धूमधाम से यह पर्व मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 13 जुलाई को गाजियाबाद में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, आपसी सुलह समझौते से होगा वादों का निस्तारण