ETV Bharat / state

मां की मौत के बाद बिछड़े दो नन्हे शावक पहुंचे वन विहार, रंग लाई 80 से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत - Ratapani Santuary Rescue Tiger Cubs

आपसी संघर्ष में बाघ और बाघिन की मौत के बाद उसके दो शावक बिछड़ गए थे और दूसरे जंगली जानवरों से इन्हें खतरा था. इसे देखते हुए इन दोनों शावकों का 8 दिन बाद रेस्क्यू कर भोपाल वन विहार लाया गया है. इन शावकों को खोजने के लिए जंगल में 17 कैमरे लगाए गए थे और वन विभाग के 80 से ज्यादा कर्मचारी दिन रात लगे रहे.

RATAPANI SANTUARY RESCUE TIGER CUBS
दो शावकों को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 8:44 PM IST

भोपाल। रातापानी अभ्यारण्य में बीते 8 दिन पहले बाघिन की मौत के बाद बिछड़े उसके 2 शावकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. वन मंडल रायसेन ने दोनों शावकों का रेस्क्यू कर भोपाल स्थित वन विहार लाया गया है. जहां इन नन्हे शावकों को 21 दिन तक क्वरांटाइन में रखा जाएगा. जब ये शिकार करने लायक हो जाएंगे, तो इन्हें फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

आपसी संघर्ष में हुई बाघ-बाघिन की मौत

डीएफओ औबेदुल्लागंज हेमंत रैकवार ने बताया कि "रातापानी अभ्यारण्य में एक बाघिन अपने 3 शावकों के साथ घूम रही थी. इस दौरान एक बाघ से बाघिन का आपसी संघर्ष शुरु हो गया. जिसके बाद बाघ और बाघिन दोनों की मौत हो गई. इनके साथ एक शावक की भी मौत हो गई लेकिन 2 नन्हे शावक बच गए और जंगल में घूम रहे थे."

शावकों को बचाने के लिए किया रेस्क्यू

जिस लोकेशन के आसपास दोनों शावक घूम रहे थे. वहां कई खतरनाक जंगली जानवरों का मूवमेंट था. ये शिकारी जानवर इन नन्हे शावकों पर हमला कर सकते थे. इसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारी सावधान हो गए थे और पूरा अमला इन दो शावकों को रेस्क्यू करने में लगा था.

जंगल में लगाए 17 कैमरे

वन विभाग की टीम 1 मई से शावकों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही थी लेकिन शावक पकड़ में नहीं आ रहे थे. इनकी वास्तविक लोकेशन टीम को नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में वन विभाग ने इनको पकड़ने के लिए जंगल में 17 कैमरे लगाए. जिसके बाद तेंदुए द्वारा शिकार की गई बकरी का बचा हुआ मांस खाते हुए दोनों शावक एक कैमरे में कैद हुए थे.

बकरी रखकर शावकों को पकड़ा

जब वन विभाग की टीम को शावकों की लोकेशन पता चल गई तो उन्होंने एक बड़ा सा बाड़ा बनाया. टीम को पता था कि शावक भूखे होंगे, तो आसपास मूवमेंट जरुर करेंगे. इसके लिए उन्होंने बाड़े में एक मरी हुई बकरी डाल दी. नन्हें शावक जब रात में पहुंचे तो उनको पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:

सीहोर में उत्पात मचाने वाली मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया, किसान के घर से किया गया था रेस्क्यू

रिहायशी इलाके में विचरण कर रही बाघिन का हुआ रेस्क्यू, लोगों ने ली चैन की सांस

इनका कहना है

"दोनों शावक जिस स्थान पर थे वहां खड़ी पहाड़ी थी, इसलिए रेस्क्यू में परेशानी हुई. पूरे 8 दिन तक 80 से 100 कर्मचारी इन्हें पकड़ने का प्रयास करते रहे. गुरुवार को इन्हें पकड़कर वन विहार भेज दिया गया है." - हेमंत रैकवार, डीफओ औबेदुल्लागंज

"शावकों को वन विहार लाया गया है जहां उनके स्वास्थ्य की देखरेख की जा रही है. अभी 21 दिन तक यहां उनको क्वारंटाइन रखा जाएगा. जब वो शिकार करने लायक हो जाएंगे तो जंगल में छोड़ दिया जाएगा." - सुनील सिन्हा, डायरेक्टर वन विहार

भोपाल। रातापानी अभ्यारण्य में बीते 8 दिन पहले बाघिन की मौत के बाद बिछड़े उसके 2 शावकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. वन मंडल रायसेन ने दोनों शावकों का रेस्क्यू कर भोपाल स्थित वन विहार लाया गया है. जहां इन नन्हे शावकों को 21 दिन तक क्वरांटाइन में रखा जाएगा. जब ये शिकार करने लायक हो जाएंगे, तो इन्हें फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

आपसी संघर्ष में हुई बाघ-बाघिन की मौत

डीएफओ औबेदुल्लागंज हेमंत रैकवार ने बताया कि "रातापानी अभ्यारण्य में एक बाघिन अपने 3 शावकों के साथ घूम रही थी. इस दौरान एक बाघ से बाघिन का आपसी संघर्ष शुरु हो गया. जिसके बाद बाघ और बाघिन दोनों की मौत हो गई. इनके साथ एक शावक की भी मौत हो गई लेकिन 2 नन्हे शावक बच गए और जंगल में घूम रहे थे."

शावकों को बचाने के लिए किया रेस्क्यू

जिस लोकेशन के आसपास दोनों शावक घूम रहे थे. वहां कई खतरनाक जंगली जानवरों का मूवमेंट था. ये शिकारी जानवर इन नन्हे शावकों पर हमला कर सकते थे. इसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारी सावधान हो गए थे और पूरा अमला इन दो शावकों को रेस्क्यू करने में लगा था.

जंगल में लगाए 17 कैमरे

वन विभाग की टीम 1 मई से शावकों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही थी लेकिन शावक पकड़ में नहीं आ रहे थे. इनकी वास्तविक लोकेशन टीम को नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में वन विभाग ने इनको पकड़ने के लिए जंगल में 17 कैमरे लगाए. जिसके बाद तेंदुए द्वारा शिकार की गई बकरी का बचा हुआ मांस खाते हुए दोनों शावक एक कैमरे में कैद हुए थे.

बकरी रखकर शावकों को पकड़ा

जब वन विभाग की टीम को शावकों की लोकेशन पता चल गई तो उन्होंने एक बड़ा सा बाड़ा बनाया. टीम को पता था कि शावक भूखे होंगे, तो आसपास मूवमेंट जरुर करेंगे. इसके लिए उन्होंने बाड़े में एक मरी हुई बकरी डाल दी. नन्हें शावक जब रात में पहुंचे तो उनको पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:

सीहोर में उत्पात मचाने वाली मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया, किसान के घर से किया गया था रेस्क्यू

रिहायशी इलाके में विचरण कर रही बाघिन का हुआ रेस्क्यू, लोगों ने ली चैन की सांस

इनका कहना है

"दोनों शावक जिस स्थान पर थे वहां खड़ी पहाड़ी थी, इसलिए रेस्क्यू में परेशानी हुई. पूरे 8 दिन तक 80 से 100 कर्मचारी इन्हें पकड़ने का प्रयास करते रहे. गुरुवार को इन्हें पकड़कर वन विहार भेज दिया गया है." - हेमंत रैकवार, डीफओ औबेदुल्लागंज

"शावकों को वन विहार लाया गया है जहां उनके स्वास्थ्य की देखरेख की जा रही है. अभी 21 दिन तक यहां उनको क्वारंटाइन रखा जाएगा. जब वो शिकार करने लायक हो जाएंगे तो जंगल में छोड़ दिया जाएगा." - सुनील सिन्हा, डायरेक्टर वन विहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.