ETV Bharat / state

राजद को चाहिए दो मंत्री पद, कांग्रेस के रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग! - JHARKHAND CABINET EXPANSION

झारखंड में नई सरकार का खाका तैयार हो रहा है. ऐसे में राजद ने अपने एक नई पेशकश रख दी है.

Rashtriya Janata Dal workers demanding two ministerial posts in new cabinet of Jharkhand government
लातेहार में राजद नेताओं की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 4:58 PM IST

लातेहारः झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में दो पद मांग रहे हैं. इसके अलावा मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है. लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

दरअसल, झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल को 6 सीट दी गई थी. जिनमें से 4 सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत हासिल की. इस बंपर सफलता से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. रविवार को लातेहार जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, प्रदेश सदस्य रंजीत यादव बिजली समेत कई नेताओं ने प्रेस वार्ता की.

राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव का बयान (ETV Bharat)

जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मांग किया कि झारखंड राज्य में गठन होने वाले नए मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं को शामिल किया जाए. इनमें एक मंत्री तो सुरेश पासवान होंगे जबकि दूसरे मंत्री का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करें.

तेजस्वी के कारण यादव समाज का वोट हुआ इंडिया गठबंधन को टर्नअप

राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव के कारण यादव समाज का वोट इंडिया गठबंधन को टर्नअप हुआ है. इसी कारण इंडिया गठबंधन को बंपर जीत हासिल हुई. इस कारण राजद कोटे से यादव समाज के विधायक को नए मंत्रिमंडल में स्वाभाविक तौर पर मंत्री बनाया जाना चाहिए. इस मांग को लेकर राजद के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वार्ता करेंगे. यादव समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से इंडिया गठबंधन को काफी मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल करें

राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेतृत्व से भी मांग की है कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, रंजीत यादव आदि नेताओं ने कहा कि रामचंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से पूरे पलामू प्रमंडल में इंडिया गठबंधन को लाभ होगा.

बता दें कि रामचंद्र सिंह चार बार चुनाव जीते हैं और काफी अनुभवी भी हैं. हालांकि चुनाव के दौरान मनिका विधानसभा क्षेत्र में राजद के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा रामचंद्र सिंह का विरोध किए जाने के सवाल के जवाब में जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में संगठन पूरी तरह गंभीर है और ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है. इस बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये विधायक, अनुभव के साथ होगा युवा जोश!

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार क्यों नहीं कर पा रहे हैं, कहीं ये तो नहीं वो वजह!

लातेहारः झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में दो पद मांग रहे हैं. इसके अलावा मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है. लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

दरअसल, झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल को 6 सीट दी गई थी. जिनमें से 4 सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत हासिल की. इस बंपर सफलता से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. रविवार को लातेहार जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, प्रदेश सदस्य रंजीत यादव बिजली समेत कई नेताओं ने प्रेस वार्ता की.

राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव का बयान (ETV Bharat)

जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मांग किया कि झारखंड राज्य में गठन होने वाले नए मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं को शामिल किया जाए. इनमें एक मंत्री तो सुरेश पासवान होंगे जबकि दूसरे मंत्री का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करें.

तेजस्वी के कारण यादव समाज का वोट हुआ इंडिया गठबंधन को टर्नअप

राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव के कारण यादव समाज का वोट इंडिया गठबंधन को टर्नअप हुआ है. इसी कारण इंडिया गठबंधन को बंपर जीत हासिल हुई. इस कारण राजद कोटे से यादव समाज के विधायक को नए मंत्रिमंडल में स्वाभाविक तौर पर मंत्री बनाया जाना चाहिए. इस मांग को लेकर राजद के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वार्ता करेंगे. यादव समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से इंडिया गठबंधन को काफी मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल करें

राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेतृत्व से भी मांग की है कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, रंजीत यादव आदि नेताओं ने कहा कि रामचंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से पूरे पलामू प्रमंडल में इंडिया गठबंधन को लाभ होगा.

बता दें कि रामचंद्र सिंह चार बार चुनाव जीते हैं और काफी अनुभवी भी हैं. हालांकि चुनाव के दौरान मनिका विधानसभा क्षेत्र में राजद के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा रामचंद्र सिंह का विरोध किए जाने के सवाल के जवाब में जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में संगठन पूरी तरह गंभीर है और ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है. इस बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये विधायक, अनुभव के साथ होगा युवा जोश!

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार क्यों नहीं कर पा रहे हैं, कहीं ये तो नहीं वो वजह!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.