ETV Bharat / state

जोधपुर- फलौदी में 24 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट - RAS Transfer - RAS TRANSFER

RAJASTHAN RAS TRANSFER, राज्य में भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. शुक्रवार को 108 IAS अफसरों के तबादले के बाद अब शाम को 386 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जोधपुर में भी कई अधिकारी इधर से उधर हुए हैं. देखिए किस अधिकारी को मिला है कौनसा नया पद.

RAS TRANSFER LIST JODHPUR
जोधपुर में RAS अफसरों के तबादले (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 8:15 PM IST

जोधपुर : भजनलाल सरकार ने आईएएस के बाद अब 386 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जारी सूची में जोधपुर और फलौदी जिले में 24 आरएएस अधिका​रियों को बदला गया है. इनमें जोधपुर शहर में एडीएम, नगर निगम के उपायुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, जिले में उपखंड अधिकारी सहित अन्य पदों पर अधिकारी बदले गए हैं. हालांकि, अभी यह माना जा रहा है कि अगली सूची में शहर की नौकरशाही में और बदलाव होगा. इस सूची में कई अधिकारी जोधपुर में ही इधर-उधर हुए हैं.

आरएएस तबादला सूची के अनुसार भागीरथ विश्नोई को सचिव जेडीए, सुनीता पंकज को उपायुक्त नगर निगम उत्तर, विशाल दवे को उपायुक्त नगर निगम उतर, अखिलेश कुमार पीपल को रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ओमप्रकाश विश्नोई को एडीएम सैकंड, डॉ. राजेश गोयल को एडीएम चतुर्थ, अयूब खां को रजिस्ट्रार मारवाड मेडिकल यूनिवर्सिटी, मुकेश बारहठ को उपायुक्त जेडीए, अदिति पुरोहित को उपायुक्त जेडीए, राजेंद्र सिंह ​सैकंड को एडीएम जोधपुर शहर, शैलेंद्र सिंह को उपायुक्त वाणिज्यकर, मीनू वर्मा को उपायुक्त जेडीए, सुखराम पिंडेल को एसडीएम बाप फलौदी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें : IAS के बाद अब 386 RAS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट - RAS Transfer

इसी तरह, पुष्पांकवर सिसोदिया को उपायुक्त नगर निगम दक्षिण, समदरसिंह भाटी को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, प्रियंका विश्नोई को उपायुक्त नगर निगम उत्तर, दिनेश मीणा को उपायुक्त जेडीए, जवाहर चौधरी को एसडीएम बावडी, अनिल कुमार चौधरी को प्रोटोकॉल अधिकारी, मनोज सोलंकी को एसडीएम भोपालगढ़, दयांनद रुमत को एसडीएम देचू फलौदी, कल्पित शिवरान को एसएडीएम फलौदी, पंकज कुमार को एसडीएम जोधपुर दक्षिण, नागाराम चौधरी को एसडीएम ओसियां के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

जोधपुर : भजनलाल सरकार ने आईएएस के बाद अब 386 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जारी सूची में जोधपुर और फलौदी जिले में 24 आरएएस अधिका​रियों को बदला गया है. इनमें जोधपुर शहर में एडीएम, नगर निगम के उपायुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, जिले में उपखंड अधिकारी सहित अन्य पदों पर अधिकारी बदले गए हैं. हालांकि, अभी यह माना जा रहा है कि अगली सूची में शहर की नौकरशाही में और बदलाव होगा. इस सूची में कई अधिकारी जोधपुर में ही इधर-उधर हुए हैं.

आरएएस तबादला सूची के अनुसार भागीरथ विश्नोई को सचिव जेडीए, सुनीता पंकज को उपायुक्त नगर निगम उत्तर, विशाल दवे को उपायुक्त नगर निगम उतर, अखिलेश कुमार पीपल को रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ओमप्रकाश विश्नोई को एडीएम सैकंड, डॉ. राजेश गोयल को एडीएम चतुर्थ, अयूब खां को रजिस्ट्रार मारवाड मेडिकल यूनिवर्सिटी, मुकेश बारहठ को उपायुक्त जेडीए, अदिति पुरोहित को उपायुक्त जेडीए, राजेंद्र सिंह ​सैकंड को एडीएम जोधपुर शहर, शैलेंद्र सिंह को उपायुक्त वाणिज्यकर, मीनू वर्मा को उपायुक्त जेडीए, सुखराम पिंडेल को एसडीएम बाप फलौदी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें : IAS के बाद अब 386 RAS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट - RAS Transfer

इसी तरह, पुष्पांकवर सिसोदिया को उपायुक्त नगर निगम दक्षिण, समदरसिंह भाटी को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, प्रियंका विश्नोई को उपायुक्त नगर निगम उत्तर, दिनेश मीणा को उपायुक्त जेडीए, जवाहर चौधरी को एसडीएम बावडी, अनिल कुमार चौधरी को प्रोटोकॉल अधिकारी, मनोज सोलंकी को एसडीएम भोपालगढ़, दयांनद रुमत को एसडीएम देचू फलौदी, कल्पित शिवरान को एसएडीएम फलौदी, पंकज कुमार को एसडीएम जोधपुर दक्षिण, नागाराम चौधरी को एसडीएम ओसियां के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.