लखनऊ : अपनी नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता गफ्फार खान को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश नीरज कुमार उपाध्याय ने बीस वर्ष के कठोर कारावास एवं 21 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.
दो वर्षों से कर रहा था जबरन दुराचार : अदालत में विशेष अधिवक्ता सुखेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता के विरुद्ध उसकी पत्नी द्वारा 2 सितंबर 2018 को थाना ठाकुरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसका पति गफ्फार खान उसकी नाबालिग बेटी से दो वर्षों से जबरन दुराचार कर रहा है. रिपोर्ट में स्पष्ट आरोप लगाया है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ गई है तथा वह जब भी बेटी के साथ दुराचार करने का विरोध करती है तो उसका पति उसे मारता पीटता है. पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपी गफ्फार खान चाकू लेकर जान से मारने के लिए आमादा हो जाता है तथा कहता है कि अगर कोई कार्रवाई की गई तो सबको जान से मार देगा. कहा गया कि बच्चों की जान खतरे में है. वादिनी ने बच्चों के साथ थाने पर जाकर आरोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद : छह साल की बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म करने की आरोपी थाना माल के रहने वाले बावन कुमार उर्फ़ अनिल कुमार को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश नीरज कुमार उपाध्याय ने उम्रकैद की सजा के साथ-साथ तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
विशेष अधिवक्ता सुखेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत को बताया कि इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित बच्ची के पिता द्वारा 9 जुलाई 2017 को थाना माल में दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया है कि वादी की पत्नी गोद में बच्चे व छह साल की पुत्री को लेकर लगभग 11 बजे दिन में अपनी आम की फसल की रखवाली करने गई थी. अदालत को बताया गया कि रखवाली के दौरान प्यास लगने पर वादी की पत्नी पानी लेने के लिए दोनों बच्चों को बाग में छोड़कर चली गई. इसी बीच आरोपी ने मौका पाकर गंदी नियत से बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. अदालत को बताया गया कि जब वादी की पत्नी वापस लौटी तो देखा की बच्ची खून से लतपथ थी तथा उसने पूछने पर बावन कुमार गौतम का नाम बताया. कहा गया है कि बच्ची की मां बावन के घर जाकर उसे पकड़ लाई तथा 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाकर आरोपी को उसे सौंप दिया.
यह भी पढ़ें : मां ने 5 माह के बेटे की गला काटकर की थी हत्या; कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा