कोटा. शहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर दो सगी नाबालिग बहनों से दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं, पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपियों ने पहले नाबालिग बच्चियों को फ्रेंडशिप के जाल में फंसाया और फिर उन्हें अलग-अलग जगह ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि 17 जून को एक परिवादी ने शिकायत की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की उम्र 15 साल और दूसरे की उम्र 16 साल है. दोनों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर चार लड़कों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही इस मामले में फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - नाबालिग का अपहरण कर हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, GRP एसपी ने किया मामले का खुलासा - GRP SP Disclosed Case
मामले में गुमानपुरा थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दोनों बच्चियों को फ्रेंडशिप के जाल में फंसाया था. उसके बाद कोटा के अलग-अलग एरिया में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते हैं, लेकिन आरोपियों ने लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाया और उसके बाद उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.