बरेली : जिले में बीएलएड की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर रेप करने और इस्लाम धर्म कबूल कराते हुए कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शरू कर दी है. बताया जा रहा है कि छात्रा के गांव के रहने वाला शोहेल खान दिसंबर में उसे भाग ले गया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेजा था. लेकिन उस वक्त छात्रा ने अपने बयानों में मुस्लिम लड़के का पक्ष लिया था. लेकिन अब छात्रा के गंभीर अरोपों के बाद पुलिस ने फिर से जांच की बात कह रही है.
मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली बीएलएड की छात्रा ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि उसके गांव का ही रहने वाला शोहेल खान ने वर्ष 2015 में घर में जबरन घुस कर नहाते वक्त वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद स्कूल आते-जाते रास्ते में रोकर डरा धमका कर अपने साथ ले जाकर कई बार बलात्कार किया और इसी दौरान भी अश्लील वीडियो बना लिए. इसके अलावा मेरी शादी तय होने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे भगा ले गया और जबरन कलमा पढ़वाकर इस्लाम धर्म कबूल कराया. इस दौरान उसने मेरा नाम भी बदलवा दिया.
डिप्टी एसपी मीरगंज डॉ. दीप शिखा ने बताया कि छात्रा के पिता ने दिसंबर महीने में शोहेल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था. उस वक्त छात्रा ने अदालत में अपने बयानों में शोहेल खान का पक्ष देते हुए अपने साथ कुछ गलत न होने की बात कही थी. अब छात्रा ने फिर से शिकायती पत्र दिया है. जिसकी जांच कराई जाएगी और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार