जींद : हरियाणा के जींद के नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किलों में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.
विधायक पर रेप का आरोप : मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की रहने वाली एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों पर आरोप हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ वर्ष 2021 में दुष्कर्म किया और उसका तीन साल तक यौन शोषण किया. मामले में पीड़िता ने 3 और लोगों का नाम भी लिया है. विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आने से विभाग में हड़कंप मच गया और हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया मगर इसकी किसी को भी कानों-कान खबर नहीं हुई. दो दिन बाद ये मामला खुलकर तब सामने आया, जब गुरुवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ. मैसेज के वायरल होने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पुष्टि हुई की विधायक के खिलाफ रेप का केस पुलिस ने दर्ज किया है.
SP ने की केस दर्ज करने की पुष्टि : रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना विधानसभा से जजपा के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन बाद में वे जजपा के खिलाफ चले गए. हाल ही में उन्होंने जजपा से इस्तीफा दिया था और भाजपा में जाने के संकेत दिए थे. विधायक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है क्योंकि एक सितंबर को भाजपा एकलव्य स्टेडियम में जनआर्शीवाद रैली करने जा रही है. इसी रैली में नरवाना विधायक को भाजपा जॉइन करवाया जाना था. वो भाजपा की सीट के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे. एसपी सुमित कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो सामने आएगा, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने दी सफाई : इसी बीच रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पूरे मामले को लेकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने मामला दर्ज करवाया है. बड़े दुख की बात है कि चुनाव से ठीक पहले उन्हें कमजोर करने की साजिश रची गई है. सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर गिर जाएगी, उन्होंने कभी सोचा नहीं था. सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि वे अग्निपरीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही वे कानून से अपील करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएं. वे सहयोग के लिए पूरी तरह और हर समय तैयार हैं.
— Ramniwas Surjakhera विधायक (@iRamniwasS) August 29, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ?
ये भी पढ़ें : आ गया चुनाव आयोग का फाइनल फैसला, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार