कानपुर: IIT कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामले में अब स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) को हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है. एसआईटी टीम के सदस्यों ने इस मामले में छात्रा के के साथ आरोपी एसीपी के भी बयान दर्ज करा लिए हैं. एसआईटी टीम के सदस्यों का कहना है, अब जैसा निर्देश हाईकोर्ट से मिलेगा, वैसी कार्रवाई होगी. वहीं, आईआईटी कानपुर की छात्रा ने इस मामले में शहर के कल्याणपुर थाना में कुछ दिनों के अंतराल में लगातार दो एफआईआर आरोपी एसीपी मोहसिन खान व उनके अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज कराई थीं. हाईकोर्ट ने इस मामले पर आरोपी एसीपी मोहसिन की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा रखी है.
छात्रा को जहां होगी सुरक्षा की जरूरत, वहां तैनात रहेगी सिक्योरिटी: इस मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि छात्रा को जहां सुरक्षा की जरूरत होगी, कल्याणपुर पुलिस की टीम वहां पर सुरक्षा मुहैया कराएगी. एसीपी कल्याणपुर ने कहा कि यह जानकारी आईआईटी कानपुर के निदेशक को भी दी जा चुकी है. छात्रा ने एफआईआर में जो आरोप लगाए थे, उनकी विवेचना जारी है. एसआईटी टीम के सदस्यों ने छात्रा से बात की है. उन्हें समझाया है कि वो परेशान न हों. उनके साथ अन्याय नहीं होगा.
फोन से डाटा डिलीट किया: एसआईटी टीम की ओर से जब आरोपी एसीपी मोहसिन खान से उनका फोन मांगा गया था तो यह चर्चा जोरों पर थी कि आरोपी एसीपी ने अपना फोन एसआईटी टीम को सौंपा, मगर सारा डाटा डिलीट कर दिया था. ऐसे में एसआईटी टीम के सदस्यों को डाटा रिकवर करने में बहुत अधिक मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, इस मामले में एसआईटी टीम की ओर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.