ETV Bharat / state

गर्मी और हीटवेव के कारण दुष्कर्म के आरोपी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम - Rape Accused Dies in Police remand

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 8:46 PM IST

Rape Accused Dies, झुंझुनू में हीटवेव और गर्मी के कारण दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुष्कर्म के आरोपी की मौत
पुलिस मामले की जांच कर रही है (ETV Bharat Jhunjhunu)
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू. दुष्कर्म के इनामी आरोपी युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. युवक को मंड्रेला पुलिस दुष्कर्म के आरोप में पकड़कर लेकर आई थी. रिमांड पर चल रहे आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने युवक को मण्ड्रेला कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. झुंझुनू पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.

हीटवेव के कारण बिगड़ी तबीयत : पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और हीटवेव के चलते उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत

दुष्कर्म के मामले में आरोपी था : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 मई को एक युवती ने युवक के खिलाफ मंड्रेला थाना में नौकरी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. 25 मई को पुलिस ने आरोपी को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से दस्तयाब कर लिया था. आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा था. पुलिस मामले में गौरव से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें. हीटवेव को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर ACS शुभ्रा सिंह ने जताई नाराजगी, SMS अस्पताल प्रशासन को दिए ये निर्देश

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू. दुष्कर्म के इनामी आरोपी युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. युवक को मंड्रेला पुलिस दुष्कर्म के आरोप में पकड़कर लेकर आई थी. रिमांड पर चल रहे आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने युवक को मण्ड्रेला कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. झुंझुनू पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.

हीटवेव के कारण बिगड़ी तबीयत : पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और हीटवेव के चलते उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत

दुष्कर्म के मामले में आरोपी था : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 मई को एक युवती ने युवक के खिलाफ मंड्रेला थाना में नौकरी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. 25 मई को पुलिस ने आरोपी को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से दस्तयाब कर लिया था. आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा था. पुलिस मामले में गौरव से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें. हीटवेव को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर ACS शुभ्रा सिंह ने जताई नाराजगी, SMS अस्पताल प्रशासन को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.