भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह के हार की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाई गई. इस दौरान बैठक में खूब हंगामा हुआ. दरअसल, बैठक में तोशाम से विधायक किरण चौधरी के समर्थक को मंच पर बुलाते ही हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान राव दान सिंह ने बिना नाम लिए इशारों में ही किरण चौधरी को अपनी हार का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी कार्यालय के उद्घाटन पर साथ रहीं और साथ में बैठकर ही मेरा विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि धर्मबीर सिंह मेरे मित्र हैं और उनके मंत्री बनने पर मुझे खुशी होगी.
राव दान के निशाने पर रहीं किरण चौधरी: मीडिया से बातचीत में राव दान सिंह ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी के साढ़े चार लाख के मार्जिन को पार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी. जो कमी रही वो नेताओं की ही रही है. उनका इशारा किरण चौधरी की तरफ था. उन्होंने संबोधन शुरू करते ही बिना नाम लिए कहा कि पूरे सूबे को पता है कि किसने क्या किया.
किरण चौधरी के आरोपों पर राव दान का बयान: गौरतलब है कि किरण चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राव दान सिंह पर फोन न उठाने और किसी कार्यक्रम की सूचना न देकर अनदेखी के आरोप लगाए थे. इस मुद्दे पर राव दान ने कहा कि कोई अनदेखी नहीं की थी, बहाने बनाकर आरोप लगाना अलग बात है. उन्होंने कहा कि किरण कार्यालय के उद्घाटन पर साथ रही और फिर साथ बैठकर मुखालिफ की.
पीएम मोदी पर साधा निशाना, धर्मबीर सिंह को बताया मित्र: वहीं, राव दान सिंह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चौधरी धर्मबीर सिंह उनके मित्र हैं, यदि वह मंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी. वहीं, पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर उन्होंने कहा कि उनका 400 पार का नारा कहां गया. जनता ने 240 पर लटका कर बता दिया कि लोकतंत्र जिंदा है. सब कुछ उनके हाथ में नहीं रहेगा.