ETV Bharat / state

रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती, लोकसभा चुनाव में दगा देने वाले जयचंदों को नहीं छोडूंगा, पार्टी को लिखित में दिए नाम - Ranjit Chautala On Election Result - RANJIT CHAUTALA ON ELECTION RESULT

Ranjit Chautala On Election Result: हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद रणजीत चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Ranjit Chautala On Election Result
Ranjit Chautala On Election Result (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 9:23 AM IST

रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती (Etv Bharat)

सिरसा: हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद रणजीत चौटाला लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौधरी रणजीत सिंह ने सिरसा में शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर चौधरी रणजीत सिंह ने दावा किया कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से कुछ जयचंदों की वजह से वो चुनाव हारे हैं.

हार पर क्या बोले रणजीत चौटाला? रणजीत चौटाला ने कहा कि जिन जयचंदों की वजह से मैं चुनाव हारा हूं. उनका नाम पार्टी हाई कमान को लिखित में दे दिया है. रणजीत सिंह ने कहा कि ऐसे जयचंदों पर कार्रवाई होना जरूरी है. नहीं तो इसका खामियाजा पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया हूं. रणजीत चौटाला ने रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई.

कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान रणजीत चौटाला ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल जहां कांग्रेस की सरकार नहीं आती, वहां कांग्रेस दोबारा नहीं आती. रणजीत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा "अब मैं विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हूं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो अपनी तैयारी रखें. मैं पार्टी से जरूर कहूंगा कि सही टिकटों का वितरण करें."

हिसार लोकसभा सीट पर हुई थी हार: लोकसभा चुनाव 2024 में रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने रणजीत चौटाला को 63381 वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 570424 वोट मिले. जबकि रणजीत चौटाला को 507043 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा लोकसभा चुनाव में जेजेपी-इनेलो को झटका, दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, क्या विधानसभा चुनाव में होगी मुश्किल? - INLD and JJP candidates deposits

रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती (Etv Bharat)

सिरसा: हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद रणजीत चौटाला लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौधरी रणजीत सिंह ने सिरसा में शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर चौधरी रणजीत सिंह ने दावा किया कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से कुछ जयचंदों की वजह से वो चुनाव हारे हैं.

हार पर क्या बोले रणजीत चौटाला? रणजीत चौटाला ने कहा कि जिन जयचंदों की वजह से मैं चुनाव हारा हूं. उनका नाम पार्टी हाई कमान को लिखित में दे दिया है. रणजीत सिंह ने कहा कि ऐसे जयचंदों पर कार्रवाई होना जरूरी है. नहीं तो इसका खामियाजा पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया हूं. रणजीत चौटाला ने रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई.

कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान रणजीत चौटाला ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल जहां कांग्रेस की सरकार नहीं आती, वहां कांग्रेस दोबारा नहीं आती. रणजीत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा "अब मैं विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हूं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो अपनी तैयारी रखें. मैं पार्टी से जरूर कहूंगा कि सही टिकटों का वितरण करें."

हिसार लोकसभा सीट पर हुई थी हार: लोकसभा चुनाव 2024 में रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने रणजीत चौटाला को 63381 वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 570424 वोट मिले. जबकि रणजीत चौटाला को 507043 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा लोकसभा चुनाव में जेजेपी-इनेलो को झटका, दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, क्या विधानसभा चुनाव में होगी मुश्किल? - INLD and JJP candidates deposits

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.