ETV Bharat / state

एग्जिट पोल पर रणजीत सिंह का बयान, बोले- 'एग्जिट पोल में होगा बदलाव, बीजेपी को मिला कांग्रेस की कमजोरी का फायदा' - Ranjit Chautala on exit poll

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 2, 2024, 2:34 PM IST

Ranjit Chautala On Exit Poll: हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग हो चुकी है. 2019 के लोकसभा चुनावों में तो इन सभी सीटों पर बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी. लेकिन इस बार कई सीटों पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बार बीजेपी के पास बड़ी चुनौती इन सीटों पर बने रहने की है. जबकि कांग्रेस के पास खोने को कुछ शेष नहीं बचा है. चुनाव के बाद अब रिजल्ट का इतंजार है. उससे पहले एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Ranjit Chautala On Exit Poll
Ranjit Chautala On Exit Poll (ईटीवी भारत सिरसा)

सिरसा: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सातों चरणों में वोटिंग 1 जून को समाप्त हो गई है. जिसके बाद सत्ता के लिए संग्राम छिड़ हुआ है. किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा अब इसपर मंथन शुरू हो गया है. हालांकि टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों द्वारा विभिन्न एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. जिसमें बीेजपी की बहुमत से सरकार बनती नजर आ रही है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. लेकिन एग्जिट पोल हरियाणा में 10 सीटों मे से 6/7 सीटों पर बीजेपी का पक्ष नजर आ रहा है.

'एग्जिट पोल में होगा बदलाव': एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल के परिणाम में बदलाव आएगा. हरियाणा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत होगी. सोनीपत और सिरसा में भी कमल का फूल खिलेगा. देश और प्रदेश के लोगों ने मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिए हैं. मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि हिसार लोकसभा सीट से एक लाख वोटों से जीत हासिल होगी. चार जून को समर्थक जश्न मनाएंगे.

'कांग्रेस पर रणजीत चौटाला का तंज': वहीं, रणजीत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की कमजोरी का फायदा बीजेपी को मिला है. पिछले 15 सालों से हरियाणा में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं था. हुड्डा और सैलजा के अलावा हरियाणा में कोई चेहरा नहीं था. बिना संगठन के कोई भी चुनाव नहीं लड़ा जा सकता. कांग्रेस के पास इस चुनाव में कोई लीडर नहीं था. इस चुनाव में कांग्रेस के नेता सभी गैरहाजिर थे. कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण ही हार होगी. गुटबाजी के कारम ही कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस खुद हरियाणा में बीजेपी की सात सीटें मान रही हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपत से BJP प्रत्याशी का दावा, मोहनलाल बड़ौली बोले- 'पिछली बार से ज्यादा मतों से होगी जीत, सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानपूर्व करेंगे विदा' - Mohan Lal Baroli On Congress

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान, बोले- 'आरक्षण मामले में HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी हरियाणा सरकार', हुड्डा पर भी साधा निशाना - CM Nayab Saini On Reservation

सिरसा: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सातों चरणों में वोटिंग 1 जून को समाप्त हो गई है. जिसके बाद सत्ता के लिए संग्राम छिड़ हुआ है. किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा अब इसपर मंथन शुरू हो गया है. हालांकि टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों द्वारा विभिन्न एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. जिसमें बीेजपी की बहुमत से सरकार बनती नजर आ रही है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. लेकिन एग्जिट पोल हरियाणा में 10 सीटों मे से 6/7 सीटों पर बीजेपी का पक्ष नजर आ रहा है.

'एग्जिट पोल में होगा बदलाव': एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल के परिणाम में बदलाव आएगा. हरियाणा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत होगी. सोनीपत और सिरसा में भी कमल का फूल खिलेगा. देश और प्रदेश के लोगों ने मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिए हैं. मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि हिसार लोकसभा सीट से एक लाख वोटों से जीत हासिल होगी. चार जून को समर्थक जश्न मनाएंगे.

'कांग्रेस पर रणजीत चौटाला का तंज': वहीं, रणजीत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की कमजोरी का फायदा बीजेपी को मिला है. पिछले 15 सालों से हरियाणा में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं था. हुड्डा और सैलजा के अलावा हरियाणा में कोई चेहरा नहीं था. बिना संगठन के कोई भी चुनाव नहीं लड़ा जा सकता. कांग्रेस के पास इस चुनाव में कोई लीडर नहीं था. इस चुनाव में कांग्रेस के नेता सभी गैरहाजिर थे. कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण ही हार होगी. गुटबाजी के कारम ही कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस खुद हरियाणा में बीजेपी की सात सीटें मान रही हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपत से BJP प्रत्याशी का दावा, मोहनलाल बड़ौली बोले- 'पिछली बार से ज्यादा मतों से होगी जीत, सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानपूर्व करेंगे विदा' - Mohan Lal Baroli On Congress

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान, बोले- 'आरक्षण मामले में HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी हरियाणा सरकार', हुड्डा पर भी साधा निशाना - CM Nayab Saini On Reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.