हरिद्वार: भाजपाइयों ने ज्वालापुर पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. जिसे लेकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपाईयों ने प्रदर्शन किया. मामला ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़ा है. जिसे निपटाने के रानीपुर विधायक आदेश चौहान ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे. उनका आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता हुई. इसके बाद पुलिस मेडिकल के लिए एक पक्ष के लोगों को जिला अस्पताल ले आई. जिसके खिलाफ बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विधायक आदेश चौहान, अनील अरोड़ा आदि लोगों ने अस्पताल पहुंचकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
पूरी घटना 22 मार्च की सुबह ज्वालापुर के पीठ बाजार की है. जहां तनवीर पीठ बाजार किसी काम से घर से बाहर जा रहा था. इसी दौरान पीठ बाजार में राजेश हलवाई की दुकान के सामने से गुजरने पर दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रख लेने की बात मोटरसाइकिल सवार ने कही. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. दुकान के कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की पिटाई कर दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस लोगों को महेश, वंश, दिनेश और संजय उर्फ संजू को कोतवाली ले आई. सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया.
इधर, दोपहर बाद बीजेपी विधायक आदेश चौहान कोतवाली जा धमके. पहले उन्होंने आरोपियों को कोतवाली से ही छोड़ देने की मांग शुरू कर दी. जब पुलिस ने समझाया कि उनका चालान हो गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया जाएगा, तब भी विधायक नहीं माने और वे कार्यालय कैंपस में धरने पर बैठ गए. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने उन्हें समझाना चाहा, लेकिन विधायक टस से मस नहीं हुए.
कुछ भी बोलने से इनकार कर रही पुलिस: वहीं, पुलिस जब आरोपियों को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने लगी, तब उस ऑटो रिक्शा में विधायक भी सवार हो गए. इसके कुछ ही देर बाद विधायक अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, जो देर शाम तक जारी रहा. फिलहाल, पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है. उनका कहना है कि विधायक आदेश चौहान को समझाया जा रहा है. जल्द ही उनका धरना समाप्त करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-