जयपुर. केंद्रीय मंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार किया है. वे बोले- उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद लाने में कांग्रेस का हाथ है. उनके दादा सात साल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री रहे हैं. आतंकवाद लाने में उनका हाथ होगा. दरअसल, रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि पंजाब में आतंकवाद लाने में कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी भी कहा है. इस पर पलटवार करते हुए रंधावा ने कहा कि आतंकवाद फैलाने में कांग्रेस का हाथ नहीं है. उनके (बिट्टू के) दादा का हाथ होगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे. जहां से वे कांग्रेस विधायक रहे जुबेर खान के निधन पर शोक प्रकट करने अलवर गए. इससे पहले हवाई अड्डे पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी रंधावा का स्वागत किया.
जो अपने दादा को भूल जाए : रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधते हुए रंधावा ने कहा, जिस आदमी के दिमाग के दरवाजे बंद हो जाए. जो आदमी अपने दादा को भूल जाए. बिट्टू ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद लाने में कांग्रेस का हाथ है. मैं बताना चाहता हूं कि उनके दादा 1980 में मंत्री बने थे. मेरे पिता भी उस समय मंत्री थे. उनके दादा सात साल तक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे. वे मुख्यमंत्री भी रहे. पंजाब में आतंकवाद फैलाने में उनके दादा का हाथ रहा होगा. कांग्रेस का हाथ नहीं है.
हरियाणा-जम्मू कश्मीर में जीतेगी कांग्रेस : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करके कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी. राजस्थान की सात सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की पूरी तैयारी है. हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.