ETV Bharat / state

सुरजेवाला की हेमामालिनी पर टिप्पणी के बाद BJP ने खोला मोर्चा, अर्चना चिटनीस ने बताया मानसिक रूप से बीमार - Surjewala objectional comment - SURJEWALA OBJECTIONAL COMMENT

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इससे बीजेपी नेताओं में रोष है. बीजेपी की महिला नेत्रियों ने सुरजेवाला का मानसिक इलाज कराने की मांग की है.

randeep Surjewala objectional comment
अर्चना चिटनीस ने सुरजेवाला को बताया मानसिक रूप से बीमार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 11:48 AM IST

सुरजेवाला की हेमामालिनी पर टिप्पणी के बाद बीजेपी ने खोला मोर्चा

इंदौर। बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का कहना है कि रणदीप सुरजेवाला को सच में मानसिक इलाज की जरूरत है. महिलाओं के प्रति इस प्रकार की भावना रखना गंदी मानसिकता का प्रतीक है. गौरतलब है कि 31 मार्च को रणदीप सुरजेवाला ने इंडिया अलाइंस के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के दौरान हेमामालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इंदौर बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस कहा कि ऐसा बयान देश की महिलाओं को शर्मसार करने वाला है.

सुरजेवाला का बयान मातृशक्ति का अपमान

चिटनिस ने कहा "खुले मंच से इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना कहीं ना कहीं मातृशक्ति का अपमान है." अर्चना चिटनिस ने सुरजेवाला को मानसिक रूप से बीमार बताया. "सुरजेवाला का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है. इस अभद्र बयान पर रणदीप सुरजेवाला को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए." बता दें कि इंदौर के अलावा कुरुक्षेत्र में भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से सियासी महाभारत छिड़ गई है. हरियाणा के कैथल के गांव फरल में सुरजेवाला ने अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था.

ALSO READ:

7 अप्रैल को महाकौशल से पीएम मोदी MP में करेंगे चुनावी शंखनाद, जबलपुर में होगा मेगा रोड शो

चुनाव जीतने नेताओं के जतन, अब गजराज के सामने नतमस्तक हुए बीजेपी प्रत्याशी

हरियाणा महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

इसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर दिया है. इंदौर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा "इस तरह के शर्मनाक बयान देना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. सुरजेवाला द्वारा दिया गया यह बयान उनकी मानसिक स्थिति दर्शाता है. सुरजेवाला को मानसिक रोग विशेषज्ञ की जरूरत है, जिससे कि उनका इलाज हो सके. सुरजेवाला मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इसलिए शर्मनाक बयान दे रहे हैं."

सुरजेवाला की हेमामालिनी पर टिप्पणी के बाद बीजेपी ने खोला मोर्चा

इंदौर। बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का कहना है कि रणदीप सुरजेवाला को सच में मानसिक इलाज की जरूरत है. महिलाओं के प्रति इस प्रकार की भावना रखना गंदी मानसिकता का प्रतीक है. गौरतलब है कि 31 मार्च को रणदीप सुरजेवाला ने इंडिया अलाइंस के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के दौरान हेमामालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इंदौर बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस कहा कि ऐसा बयान देश की महिलाओं को शर्मसार करने वाला है.

सुरजेवाला का बयान मातृशक्ति का अपमान

चिटनिस ने कहा "खुले मंच से इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना कहीं ना कहीं मातृशक्ति का अपमान है." अर्चना चिटनिस ने सुरजेवाला को मानसिक रूप से बीमार बताया. "सुरजेवाला का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है. इस अभद्र बयान पर रणदीप सुरजेवाला को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए." बता दें कि इंदौर के अलावा कुरुक्षेत्र में भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से सियासी महाभारत छिड़ गई है. हरियाणा के कैथल के गांव फरल में सुरजेवाला ने अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था.

ALSO READ:

7 अप्रैल को महाकौशल से पीएम मोदी MP में करेंगे चुनावी शंखनाद, जबलपुर में होगा मेगा रोड शो

चुनाव जीतने नेताओं के जतन, अब गजराज के सामने नतमस्तक हुए बीजेपी प्रत्याशी

हरियाणा महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

इसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर दिया है. इंदौर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा "इस तरह के शर्मनाक बयान देना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. सुरजेवाला द्वारा दिया गया यह बयान उनकी मानसिक स्थिति दर्शाता है. सुरजेवाला को मानसिक रोग विशेषज्ञ की जरूरत है, जिससे कि उनका इलाज हो सके. सुरजेवाला मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इसलिए शर्मनाक बयान दे रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.