रांची: चुनावी डंका बजने से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने झारखंड पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से चुनावी समर में पूरे दम खम के साथ उतरने का आह्वान किया है. चतरा और रांची में पार्टी की क्लस्टर बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने एक तरफ जहां केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धि जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया. वहीं विपक्ष के द्वारा जनता के बीच भ्रम फैलाने की हो रही कोशिश से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने रांची के कॉर्निवाल में रांची, खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मांगने से कुछ नहीं होता जो होना है वह होकर रहेगा. इस संदर्भ में राजनाथ सिंह ने गीता के श्लोक की पंक्ति भी अपने संबोधन में जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं को ईश्वर के प्रति आस्था रखने की अपील की.
विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है, हम जीतेंगे 400 पार-राजनाथ सिंह
राजधानी रांची के डिवडीह स्थित कार्निवाल में बीजेपी के लोकसभा, विधानसभा, कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन समिति की हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है. हम न केवल झारखंड की 14 सीटों को जीतने में सफल होंगे बल्कि 400 पार का लक्ष्य को भी पूरा करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नए मतदाताओं के साथ संपर्क करने की अपील करते हुए कहा कि लाभुकों के पास जाकर उनसे बातचीत करें और उन्हें जरूर यह बोले कि मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है.
राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को हिंदुस्तान की सबसे विश्वसनीय पार्टी बताते हुए कहा कि मैं सीना चीरकर कह सकता हूं कि यह पार्टी हिंदुस्तान की सबसे विश्वसनीय पार्टी है. हम लोगों ने चुटकी बजाकर धारा 370 संसद में खत्म कर दिया. इतना ही नहीं अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर विपक्ष आलोचना करती थी उसे भी हम लोगों ने बनाकर दिखा दिया. अब मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि देश में रामराज आने का संकेत हो गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हमने तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया.
विपक्ष पर राजनाथ सिंह ने साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने मोदी जी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ी है. जब कभी भी इंटरनेशनल बैठक होती है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोलता है. वन नेशन वन इलेक्शन पर सौंपी गई रिपोर्ट का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष सिर्फ और सिर्फ हल्ला मचाने की कोशिश करता है. मैं विपक्ष से भी अपील करता हूं कि इस पर गंभीरता से विचार करें.
हेमंत सोरेन पर निशाना
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड देश का अकेला राज्य है जहां के मुख्यमंत्री दो दिन तक गायब हो गए थे. मैं बधाई देना चाहता हूं कि वह मिल गए और आजकल जेल में हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार भाषण देकर नहीं खत्म किया जा सकता है बल्कि सिस्टम में बदलाव लाकर किया जा सकता है.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा भारत- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मामले में भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है. अब हम लोगों की हैसियत ऐसी हो गई है कि कोई आंख नहीं दिखा सकता है. उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बताते हुए कहा कि अब यह दुनिया के पांचवें नंबर पर हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता को जनार्दन मानती है. मगर कांग्रेस पार्टी अपने परिवार को जनार्दन मानती है.
भारतीय जनता पार्टी के इस क्लस्टर बैठक में राजनाथ सिंह के साथ मंच पर कार्यक्रम संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और सांसद संजय सेठ, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
तीसरी बार ही नहीं चौथी बार भी नरेंद्र मोदी को रहना चाहिए पीएम, चतरा में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार
झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों पर एनडीए का सस्पेंस बरकरार, भाजपा की दूसरी सूची में नहीं है जिक्र