रांची: 30 दिसंबर 2024 को रांची के पंडरा इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से 13 लाख की लूट और लूट का विरोध करने पर सुमित नाम के युवक को गोली मारने की वारदात हुई थी. इस मामले में अपराधियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे हैं. ऐसे में फरार अपराधियों की शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि अपराधी के बारे में पुलिस को सूचना मिल सके.
शहर में लगाए गए वांटेड पोस्टर
रांची के पंडरा में हुए लूट कांड और फायरिंग मामले में शामिल अपराधियों के घर पकड़ के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस के हाथ कोई भी अपराधी नहीं लग पाया है. ऐसे में अब रांची पुलिस में अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है. रांची पुलिस के द्वारा लूट और फायरिंग मामले में शामिल एक अपराधी की तस्वीर को शहर भर में चस्पा की है. वांटेड पोस्ट में अपराधी की दो तस्वीर लगाई गई है और पुलिस के द्वारा यह अपील की गई है कि इस अपराधी किसी सूचना जो कोई भी बताया उसे 20 हजार का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उसका नाम पता को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.
सीसीटीवी से हुई थी पहचान
गौरतलब है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. उसी के बाद पुलिस की तरफ से एक अपराधी की तस्वीर भी जारी की गई और उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पंडरा और रातू में एक गिरोह ने दिया है कांड को अंजाम
लूट और फायरिंग की वारदात की तफ्तीश कर रही एसआईटी की टीम को यह जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह रांची के रातू इलाके में 14 लाख रुपए की लूट और सोमवार को हुए 13 लाख की लूट को एक गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था. टीम को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पंडरा इलाके में ही किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस की टीम जिस घर में अपराधी ठिकाना बनाए हुए थे वहां भी पहुंच चुकी है उसे घर से भी पुलिस को कई तरह के सुराग हासिल हुए हैं.
क्या है पूरी घटना
घटना सोमवार के दोपहर सवा बारह बजे की है. उस समय आईटीसी के कैशियर सुमित पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के पास कार से पहुंचे थे.
सुमित ने कार में पीछे की सीट पर रुपयों से भरा बैग रखा था. सुमित ने जैसे ही कार से उतरकर पीछे का दरवाजा खोला, इसी दौरान दो लोग हाथ में पिस्टल लेकर सीधे सुमित की कनपट्टी पर सटा दिया और उन्हें कार के भीतर आधा घुसा दिया. इसके बाद मारपीट कर रुपयों से भरा बैग को छीन कर जाने लगे. तभी होटल मालिक जिनका नाम भी सुमित है वे अपराधियों के सामने आ पहुंचे और अपराधियों से उलझ गए. इसी दौरान अपराधियों ने सुमित को पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बाद सुमित सीधे अपने एसेसरीज की दुकान में पहुंचे और खुद से अपने पेट में पट्टी बांधी और फिर अस्पताल पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:
पंडरा लूट और फायरिंग कांडः अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, आईजी - डीआईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली