ETV Bharat / state

गिरिडीह में ओपन कास्ट से जल्द शुरू होगा कोयला का उत्पादन, मिला एनवायरमेंट क्लीयरेंस - CCL COLLIERY OPENCAST MINES

गिरिडीह जिले में बंद पड़े ओपन कास्ट माइंस के चालू होने का रास्ता साफ हो गया है.

opencast-mines-of-giridih-ccl-colliery-will-be-restarted
ओपन कास्ट माइंस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 12:18 PM IST

गिरिडीह: जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पिछले तीन वर्ष से बंद पड़े सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपन कास्ट माइंस को फिर से चालू होने का रास्ता साफ हो गया है. माइंस शुरू करने के लिए पर्यावरण मंजूरी (एनवायरमेंट क्लीयरेंस) यानी ईसी मिल गई है. इससे जुड़ा पत्र स्टेट लेवल एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंटअथॉरिटी झारखंड के मेंबर सेक्रेटी ने सीसीएल के एचओडी (एनवायरमेंट) को प्रेषित किया है. इस पत्र से यह जानकारी मिली है कि ओपन कास्ट से 7 लाख टन प्रति वर्ष कोल प्रोडक्शन को लेकर ईसी मिली है. इसकी पुष्टि सीसीएल प्रबंधन ने भी की है.

पिछले तीन सालों से बंद पड़े हैं माइंस

बता दें कि जनवरी 2022 से यह माइंस बंद पड़ा हुआ है. उत्पादन बंद रहने से तीन साल में करोड़ों का कारोबार ठप रहा. ट्रक ऑनर, मजदूर, ड्राइवर-खलासी, स्थानीय लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. ढाई हजार से अधिक असंगठित मजदूर बेरोजगार हो गए. वहीं, हजारों मजदूर पलायन भी कर गए. इधर, प्रबंधन ने बताया कि ईसी मिलने के बाद अब सीटीओ के लिए अप्लाई होगी. दो से तीन माह में ओपन कास्ट परियोजना के चालू होने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी.

गिरिडीह विधायक का प्रयास लाया रंग

इस माइंस को आरंभ करने का प्रयास गिरिडीह विधायक सह वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार करते रहे. विधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन-सीसीएल प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक करायी गई. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. इस बैठक का असर हुआ और कुछ दिनों में ही वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया. इसके बाद ईसी की प्रक्रिया तेज हुई. इसी मेहनत का परिणाम है कि तीन माह के अंदर ईसी मिल गई.

खुश हुए लोग

इधर, पर्यावरण मंजूरी मिलते ही कोयलांचल के लोग खुश दिखे. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, झामुमो के अर्जुन रवानी, जगत पासवान, विभूति भूषण के अलावा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ-साथ मजदूर नेता ऋषिकेश मिश्रा समेत अन्य ने भी खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय

ये भी पढ़ें: जिस वैध खदान में मिला था विस्फोटक, उस माइंस की कई कहानियां, पहले भी यहां हो चुका है हादसा

गिरिडीह: जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पिछले तीन वर्ष से बंद पड़े सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपन कास्ट माइंस को फिर से चालू होने का रास्ता साफ हो गया है. माइंस शुरू करने के लिए पर्यावरण मंजूरी (एनवायरमेंट क्लीयरेंस) यानी ईसी मिल गई है. इससे जुड़ा पत्र स्टेट लेवल एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंटअथॉरिटी झारखंड के मेंबर सेक्रेटी ने सीसीएल के एचओडी (एनवायरमेंट) को प्रेषित किया है. इस पत्र से यह जानकारी मिली है कि ओपन कास्ट से 7 लाख टन प्रति वर्ष कोल प्रोडक्शन को लेकर ईसी मिली है. इसकी पुष्टि सीसीएल प्रबंधन ने भी की है.

पिछले तीन सालों से बंद पड़े हैं माइंस

बता दें कि जनवरी 2022 से यह माइंस बंद पड़ा हुआ है. उत्पादन बंद रहने से तीन साल में करोड़ों का कारोबार ठप रहा. ट्रक ऑनर, मजदूर, ड्राइवर-खलासी, स्थानीय लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. ढाई हजार से अधिक असंगठित मजदूर बेरोजगार हो गए. वहीं, हजारों मजदूर पलायन भी कर गए. इधर, प्रबंधन ने बताया कि ईसी मिलने के बाद अब सीटीओ के लिए अप्लाई होगी. दो से तीन माह में ओपन कास्ट परियोजना के चालू होने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी.

गिरिडीह विधायक का प्रयास लाया रंग

इस माइंस को आरंभ करने का प्रयास गिरिडीह विधायक सह वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार करते रहे. विधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन-सीसीएल प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक करायी गई. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. इस बैठक का असर हुआ और कुछ दिनों में ही वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया. इसके बाद ईसी की प्रक्रिया तेज हुई. इसी मेहनत का परिणाम है कि तीन माह के अंदर ईसी मिल गई.

खुश हुए लोग

इधर, पर्यावरण मंजूरी मिलते ही कोयलांचल के लोग खुश दिखे. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, झामुमो के अर्जुन रवानी, जगत पासवान, विभूति भूषण के अलावा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ-साथ मजदूर नेता ऋषिकेश मिश्रा समेत अन्य ने भी खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय

ये भी पढ़ें: जिस वैध खदान में मिला था विस्फोटक, उस माइंस की कई कहानियां, पहले भी यहां हो चुका है हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.