रांची: रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में छापेमारी की. जेल के अंदर कुख्यात कैदियों और अन्य कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जेल में सब कुछ सामान्य पाया गया. पुलिस को जेल में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. लेकिन छापेमारी के दौरान गांजा, खैनी, गुटखा और एक पेन ड्राइव जरूर बरामद किया गया. इस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामला दर्ज किया जा रहा है.
200 से अधिक अधिकारी और पुलिस जवानों ने डाली रेड
रांची डीसी कार्यालय की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात रांची जेल का औचक निरीक्षण किया गया. करीब तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के अंदर सब कुछ सामान्य पाया गया. छापेमारी दल में रांची एसएसपी, डीसी के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस उपाधीक्षक नगर- के.वी. रमण, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2, पुलिस उपाधीक्षक, सदर के साथ-साथ रांची के 06 थाना प्रभारी जिनमें कोतवाली, सदर थाना, लोअर बाजार थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना और ट्रैफिक थाना प्रभारी कोतवाली भी मौजूद थे. जेल में छापेमारी के लिए पदाधिकारियों के अलावा पुरुष और महिला कांस्टेबल भी शामिल थे.
हर वार्ड की हुई जांच
रांची डीसी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में शामिल जवानों की 16 अलग-अलग टीम बनाई गई थी और सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ जेक अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इस दौरान सेंट्रल जेल के जेलर और जेल अधीक्षक भी मौजूद थे, जिनसे रांची डीसी और एसएसपी ने सेंट्रल जेल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, किचन और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: