रांचीः झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत रांची में मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान रांची पुलिस शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद है. कई मतदान केंद्रों में तेज धूप से परेशान आम लोगों ने रांची एसएसपी से मदद मांगी तो एसएसपी ने पुलिस लाइन से टेंट मंगवा कर मतदान केंद्र पर लगवा दिया.
भीषण गर्मी में भी दिखा वोटरों में उत्साह
रांची में शुक्रवार को भीषण गर्मी भी वोटरों के उत्साह को कम नहीं कर पाई. शहरी क्षेत्र में तो सुबह 6 बजे ही लोग घरों से वोट डालने के लिए निकल पड़े थे. यही वजह है कि दोपहर के 12 बजे तक ही राजधानी में 28 प्रतिशत मतदान हो चुका था. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार राजधानी में बाइक दस्ते के साथ भ्रमण कर रहे हैं.
एसएसपी ने मतदाताओं के लिए टेंट की करायी व्यवस्था
इस दौरान जवाहर नगर बूथ पर काफी लंबी कतार देख एसएसपी जब वहां पहुंचे तो लोगों ने उनसे आग्रह किया की लाइन काफी लंबी है और धूप बहुत कड़ी है ऐसे में धूप से निजात दिलाने का कोई उपाय किया जाए. एससपी के निर्देश पर तुरंत रांची पुलिस लाइन से चार सेट टेंट मंगवा कर मतदान स्थल के बाहर लगवा दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत महसूस की और कतारबद्ध होकर वोटिंग की. वहीं कई स्थानों पर पुलिसकर्मी व्हील चेयर पर बुजुर्गों को बिठा कर मतदान करवाते दिखे.
शहर से लेकर गांव तक रांची पुलिस की नजर
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए रांची पुलिस ने पूरी प्लानिंग के तहत राजधानी के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे और रूरल एसपी खलारी और मैक्लुस्कगंज सहित दूसरे ग्रामीण इलाकों में लगातार पुलिस पार्टी के साथ खुद गश्ती लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रांची के शहरी इलाके में एसएसपी चंदन सिन्हा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग जारी
वहीं दूसरी तरफ कचहरी स्थित कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर की गतिविधियों पर पुलिस के द्वारा नजर रखी जा रही है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा की मदद से पूरे शहर में नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
LIVE UPDATES: झारखंड की चार सीटों मतदान जारी, 11 बजे तक 27.80 फीसदी वोटिंग - Lok Sabha Election 2024