रांचीः स्कूल-कॉलेज , कार्यस्थल से लेकर बाजार तक अक्सर महिलाएं और लड़कियां ईव टीजिंग का शिकार होती हैं, लेकिन अब ईव टीजिंग को अंजाम देने वाले मनचलों के लिए बेहद बुरी खबर है. रांची के थानों में ईव टीजिंग करने वाले शरारती तत्वों का डोजियर तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें थाने में हाजिरी लगवायी जाएगी.
कामकाजी महिलाएं हो या फिर स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियां या फिर घर से किसी काम को लेकर बाजार जाने वाली महिलाएं सभी अक्सर मनचलों के फबत्तियों का शिकार हो जाती हैं. कुछ मामले थानों तक पहुंचाते हैं, लेकिन अधिकांश लोक-लाज के भय से पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन अब रांची पुलिस ने ईव टीजिंग करने वाले मनचलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता की पहल पर ईव टीजिंग के आरोपियों की लिस्ट थानों में तैयार की जा रही है. इस लिस्ट में वैसे तमाम मनचलों के नाम होंगे जो अक्सर स्कूलों-कॉलेजों और बाजार में अपनी बाइक लगाकर लड़कियों पर टिप्पणियां करते नजर आते हैं. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि लिस्ट तैयार होने के बाद उसमें शामिल मनचलों से थाने में हाजिरी लगवाई जाएगी.
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सबसे पहले वैसे मनचलों की लिस्ट बनाई जा रही है जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ईव टीजिंग के मामले दर्ज हैं. पुलिस वैसे मनचलों का पहले वेरिफिकेशन कर यह देखेगी की फिलहाल उनकी किस तरह की गतिविधि है. अगर वे ईव टीजिंग में लिप्त पाए जाएंगे तो लिस्ट बनते ही उनसे थाना हाजिरी शुरू करवा दी जाएगी.
इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों के बाहर अक्सर दिखने वाले मनचलों पर भी कार्रवाई का प्लान है. ऐसे मनचलों को भी थाने लाया जाएगा, भले ही उनके खिलाफ कोई लिखित शिकायत न हो. सिटी एसपी ने यह भी बताया की ईव टीजिंग के आरोपियों का नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में स्कूल के बाहर छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपी युवक को तलाश रही पुलिस
रांची में मनचले रहें सावधानः छेड़खानी की तो सीधे जाएंगे जेल, सड़क पर उतरी शक्ति कमांडो