ETV Bharat / state

महिला डीएसपी से छिनतई करने वाले स्नैचर समेत पांच गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा - Snatchers arrested - SNATCHERS ARRESTED

Snatching in Ranchi. झारखंड सीआईडी ​​में पदस्थापित महिला डीएसपी सरिता मुर्मू से सोने की चेन की छिनतई करने वाले अपराधी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में महिला डीएसपी से सोने की चेन स्नैचिंग करने वाले के साथ ही दो सुनार भी शामिल हैं.

Snatching in Ranchi
गिरफ्तार अपराधियों के साथ स्नैचर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 8:35 AM IST

रांची: महिला डीएसपी सरिता मुर्मू से सोने की चेन की छिनतई करने वाले गिरोह में शामिल चार लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला डीएसपी से छिनतई को शातिर स्नैचर फरहान और जाहिद ने अंजाम दिया था. दोनों की पहचान होने के बाद रांची पुलिस की टीम उनके पीछे लगी थी. पुलिस से बचने के लिए ये दोनों इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन आखिरकार पकड़े गए. महिला डीएसपी से छिनतई मामले में फरहान और जाहिद के अलावा दो सुनार राजेश सोनी और मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. राजेश और मुकेश चोरी के जेवरात बेचते थे.

गौरतलब है कि 25 जून को रांची के कोर्ट चौक के पास महिला डीएसपी सरिता मुर्मू के साथ दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला डीएसपी को घायल कर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे. जिसको लेकर डीएसपी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी ने एक विशेष टीम गठित कर उसे आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था.

डीएसपी की सोने की चेन भी बरामद

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला डीएसपी से छिनतई मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से महिला डीएसपी की सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजधानी में हुई कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बरियातू से भी स्नैचर गिरफ्तार

दूसरी ओर, रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में महिला निशा झा से सोने की चेन छिनतई करने वाले आरोपी मो आसिफ अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आसिफ अंसारी ने इसी साल 24 मार्च को निशा झा से सोने की चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:

रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi

रांची: महिला डीएसपी सरिता मुर्मू से सोने की चेन की छिनतई करने वाले गिरोह में शामिल चार लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला डीएसपी से छिनतई को शातिर स्नैचर फरहान और जाहिद ने अंजाम दिया था. दोनों की पहचान होने के बाद रांची पुलिस की टीम उनके पीछे लगी थी. पुलिस से बचने के लिए ये दोनों इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन आखिरकार पकड़े गए. महिला डीएसपी से छिनतई मामले में फरहान और जाहिद के अलावा दो सुनार राजेश सोनी और मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. राजेश और मुकेश चोरी के जेवरात बेचते थे.

गौरतलब है कि 25 जून को रांची के कोर्ट चौक के पास महिला डीएसपी सरिता मुर्मू के साथ दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला डीएसपी को घायल कर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे. जिसको लेकर डीएसपी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी ने एक विशेष टीम गठित कर उसे आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था.

डीएसपी की सोने की चेन भी बरामद

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला डीएसपी से छिनतई मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से महिला डीएसपी की सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजधानी में हुई कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बरियातू से भी स्नैचर गिरफ्तार

दूसरी ओर, रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में महिला निशा झा से सोने की चेन छिनतई करने वाले आरोपी मो आसिफ अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आसिफ अंसारी ने इसी साल 24 मार्च को निशा झा से सोने की चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:

रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.