ETV Bharat / state

करामाती बक्से के जरिए लोगों से ठगी करता था मौलवी, लाख का करोड़ बनाने का करता था दावा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested fraudster Maulvi

Thug arrested in Ranchi. 21 दिन में पैसे सौ गुना कर देने की लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले मौलवी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर रही है.

POLICE ARRESTED FRAUDSTER MAULVI
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 1:48 PM IST

रांचीः आज के युग में भी लोग जादू-टोना पर विश्वास करते हैं और उसी चक्कर में ठगी के शिकार हो जाते हैं. एक लाख का एक करोड़ बना देने का झांसा देकर एक मौलवी ने एक दर्जन लोगों से लाखों की ठगी कर ली है. ठगी का यह मामला सामने भी नहीं आता, लेकिन सोमवार को एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर जब अपनी ठगी की बात बताई तब मामला खुलकर सामने आया.

क्या है पूरा मामला

ठगी के शिकार हुए राजीव ने बताया कि 25 जून को उसकी दुकान पर एक मौलवी आया. दुकान में खरीदारी करने के बाद मौलवी ने बताया कि वह झाड़ू करता है और 21 दिन में लाख रुपए को करोड़ बना देता है. मौलवी ने कहा कि उसके पास करामाती बक्सा है, जिसमें पैसे और गहने रखने से वह 100 गुना बढ़ जाते हैं. पैसे के लालच में राजीव मौलवी के झांसे में आ गए.

इसके बाद मौलवी ने एक बक्सा लाया और उसमें बारी-बारी से एक सप्ताह तक राजीव से गहने और पैसे डलवाता रहा. राजीव मौलवी के चंगुल से आजाद ना हो इसके लिए मौलवी उसे मजार पर भी ले जाता था. मौलवी हर रोज राजीव के पास जाता और बक्से में पैसे और गहने डलवा कर फिर उसमें ताला बंद कर अपने पास ले आता. राजीव ने बक्से में ढाई लाख रुपए नगद और ढाई लाख रुपए के जेवरात डाल दिए थे.

मौलवी ने दावा किया था कि 21 दिन में बक्सा खोलने पर उसमें 20 करोड़ रुपए मिलेगा. बक्सा को राजीव के घर में रखकर मौलवी चला गया. इसी बीच मौलवी ने राजीव का फोन उठाना बंद कर दिया, शक होने पर राजीव मजार गया. मजार पर उसे यह जानकारी मिली कि ठगी के शिकार कई लोग मौलवी को खोजते हुए यहां आ चुके हैं.

बक्सा मिला खाली, पुलिस ने ट्रेस कर दबोचा

मजार से राजीव भागे-भागे घर पहुंचा और जब अपना बक्सा खोला तो उसमें से पैसे और गहने गायब थे, सिर्फ कागज और कपड़े रखे हुए थे. राजीव भागे भागे नामकुम थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पर भारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपनी टीम को तुरंत एक्टिव किया और टेक्निकल सेल के माध्यम से मौलवी का लोकेशन निकाल उसे नामकुम के प्लाण्डु से धर दबोचा.

मौलवी को जहां से पकड़ा गया है वहां भी वह अन्य दो लोगों के साथ एक महिला के घर में मिला. महिला से भी उसने बक्से में ढाई लाख रुपये रखवाए थे. रविवार को वह पैसे भी लेकर मौलवी गायब होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. जिसकी वजह से महिला ठगी का शिकार होने से बच गई.

दर्जनों से ठगी

मौलवी के पकड़े जाने के बाद डोरंडा का एक कारोबारी भी नामकुम पुलिस के पास पहुंचा और यह बताया कि मौलवी ने 1 साल पूर्व उससे 21 लख रुपए की ठगी कर ली थी, तब से वह उसकी तलाश कर रहा था. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आरोपी समेत चार लोगों को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक कुल 26 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आ चुकी है. और किन-किन लोगों से मौलवी के द्वारा ठगी की गई है इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज में चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता, दो साइबर ठग गिरफ्तार - Cyber Thugs Arrested In Sahibganj

रांची से पकड़ा गया महाठग दीपक श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी - Thug Deepak Srivastava Arrested

साइबर ठगी के पैसों से करता था मोबाइल का कारोबार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

रांचीः आज के युग में भी लोग जादू-टोना पर विश्वास करते हैं और उसी चक्कर में ठगी के शिकार हो जाते हैं. एक लाख का एक करोड़ बना देने का झांसा देकर एक मौलवी ने एक दर्जन लोगों से लाखों की ठगी कर ली है. ठगी का यह मामला सामने भी नहीं आता, लेकिन सोमवार को एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर जब अपनी ठगी की बात बताई तब मामला खुलकर सामने आया.

क्या है पूरा मामला

ठगी के शिकार हुए राजीव ने बताया कि 25 जून को उसकी दुकान पर एक मौलवी आया. दुकान में खरीदारी करने के बाद मौलवी ने बताया कि वह झाड़ू करता है और 21 दिन में लाख रुपए को करोड़ बना देता है. मौलवी ने कहा कि उसके पास करामाती बक्सा है, जिसमें पैसे और गहने रखने से वह 100 गुना बढ़ जाते हैं. पैसे के लालच में राजीव मौलवी के झांसे में आ गए.

इसके बाद मौलवी ने एक बक्सा लाया और उसमें बारी-बारी से एक सप्ताह तक राजीव से गहने और पैसे डलवाता रहा. राजीव मौलवी के चंगुल से आजाद ना हो इसके लिए मौलवी उसे मजार पर भी ले जाता था. मौलवी हर रोज राजीव के पास जाता और बक्से में पैसे और गहने डलवा कर फिर उसमें ताला बंद कर अपने पास ले आता. राजीव ने बक्से में ढाई लाख रुपए नगद और ढाई लाख रुपए के जेवरात डाल दिए थे.

मौलवी ने दावा किया था कि 21 दिन में बक्सा खोलने पर उसमें 20 करोड़ रुपए मिलेगा. बक्सा को राजीव के घर में रखकर मौलवी चला गया. इसी बीच मौलवी ने राजीव का फोन उठाना बंद कर दिया, शक होने पर राजीव मजार गया. मजार पर उसे यह जानकारी मिली कि ठगी के शिकार कई लोग मौलवी को खोजते हुए यहां आ चुके हैं.

बक्सा मिला खाली, पुलिस ने ट्रेस कर दबोचा

मजार से राजीव भागे-भागे घर पहुंचा और जब अपना बक्सा खोला तो उसमें से पैसे और गहने गायब थे, सिर्फ कागज और कपड़े रखे हुए थे. राजीव भागे भागे नामकुम थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पर भारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपनी टीम को तुरंत एक्टिव किया और टेक्निकल सेल के माध्यम से मौलवी का लोकेशन निकाल उसे नामकुम के प्लाण्डु से धर दबोचा.

मौलवी को जहां से पकड़ा गया है वहां भी वह अन्य दो लोगों के साथ एक महिला के घर में मिला. महिला से भी उसने बक्से में ढाई लाख रुपये रखवाए थे. रविवार को वह पैसे भी लेकर मौलवी गायब होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. जिसकी वजह से महिला ठगी का शिकार होने से बच गई.

दर्जनों से ठगी

मौलवी के पकड़े जाने के बाद डोरंडा का एक कारोबारी भी नामकुम पुलिस के पास पहुंचा और यह बताया कि मौलवी ने 1 साल पूर्व उससे 21 लख रुपए की ठगी कर ली थी, तब से वह उसकी तलाश कर रहा था. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आरोपी समेत चार लोगों को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक कुल 26 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आ चुकी है. और किन-किन लोगों से मौलवी के द्वारा ठगी की गई है इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज में चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता, दो साइबर ठग गिरफ्तार - Cyber Thugs Arrested In Sahibganj

रांची से पकड़ा गया महाठग दीपक श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी - Thug Deepak Srivastava Arrested

साइबर ठगी के पैसों से करता था मोबाइल का कारोबार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.