ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हथियार तस्कर को दबोचा, जानिए कैसे बिछाया जाल

रांची पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाया था.

Arms smuggler in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में पीली टीशर्ट पहने हथियार तस्कर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने फिल्मी अंदाज में एक आर्म्स सप्लायर को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि अपराधी के पास से दो पिस्टल, मैगजीन और कारतूस भी बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस ने पुरानी रांची स्थित अखड़ा से फिल्मी अंदाज में एक हथियार के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजन है और वह हिंदपीढ़ी मस्जिद रोड का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल के अलावा तीन मैगजीन और दो गोली बरामद किया है. हथियार तस्कर राजन के इलाके में सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की प्लानिंग की, जिसके तहत कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने सप्लायर से हथियार खरीदने के लिए संपर्क किया. फोन पर बातचीत होने के बाद सौदा पक्का हुआ. मंगलवार देर रात डीएसपी को सप्लायर ने पुरानी रांची स्थित अखाड़ा के पास बुलाया. कहा हथियार की डिलीवरी वहीं पर होगी.

कुर्ता पायजामा और टोपी पहन पहुंचे डीएसपी

तय समय पर कुर्ता पायजामा और टोपी लगाकर डीएसपी प्रकाश खुद अखड़ा पहुंचे और टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी को कुछ दूरी पर खड़ा किया. कुछ देर बाद सप्लायर हथियार लेकर अखड़ा स्थित एक खंडहरनुमा घर में पहुंचा. डीएसपी को भीतर बुलाया और सप्लायर ने डीएसपी को पिस्टल दिखाया. कहा पिस्टल 45 हजार रुपए का है, मिस फायर होने पर माल वापस ले लिया जाएगा. फिर सप्लायर ने डीएसपी को हथियार थमाया, और कहा कि आप खुद चेक कर लो मन करे तो एक गोली भी फायर कर सकते हैं. पिस्टल देखने के बाद डीएसपी ने और हथियार की डिमांड की तो आरोपी ने एक और पिस्टल उन्हें दिया. जब डीएसपी ने पूछा और हथियार है क्या? तो सप्लायर ने कहा फिलहाल दो ही है. जिसके बाद डीएसपी ने अपने साथियों को इशारा किया और सबने सप्लायर को घेर कर धर दबोचा.

कई हथियार सप्लायरों का बताया नाम

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हथियार की सप्लाई किया करता है. एक देसी पिस्टल 50 से 60 हजार रुपए तक में वह बिक्री करता था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह मुंगेर से हथियार लाकर रांची में बिक्री किया करता है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी है.जिसके आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

कुआं खोदने के लिए मंगा लिया अवैध विस्फोटक, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, सप्लायर की खोज तेज - Illegal explosives in Giridih

लातेहार पुलिस को बड़ी मिली सफलता, द्वितीय विश्वयुध्द में इस्तेमाल हथियार समेत कारतूस बरामद

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने फिल्मी अंदाज में एक आर्म्स सप्लायर को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि अपराधी के पास से दो पिस्टल, मैगजीन और कारतूस भी बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस ने पुरानी रांची स्थित अखड़ा से फिल्मी अंदाज में एक हथियार के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजन है और वह हिंदपीढ़ी मस्जिद रोड का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल के अलावा तीन मैगजीन और दो गोली बरामद किया है. हथियार तस्कर राजन के इलाके में सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की प्लानिंग की, जिसके तहत कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने सप्लायर से हथियार खरीदने के लिए संपर्क किया. फोन पर बातचीत होने के बाद सौदा पक्का हुआ. मंगलवार देर रात डीएसपी को सप्लायर ने पुरानी रांची स्थित अखाड़ा के पास बुलाया. कहा हथियार की डिलीवरी वहीं पर होगी.

कुर्ता पायजामा और टोपी पहन पहुंचे डीएसपी

तय समय पर कुर्ता पायजामा और टोपी लगाकर डीएसपी प्रकाश खुद अखड़ा पहुंचे और टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी को कुछ दूरी पर खड़ा किया. कुछ देर बाद सप्लायर हथियार लेकर अखड़ा स्थित एक खंडहरनुमा घर में पहुंचा. डीएसपी को भीतर बुलाया और सप्लायर ने डीएसपी को पिस्टल दिखाया. कहा पिस्टल 45 हजार रुपए का है, मिस फायर होने पर माल वापस ले लिया जाएगा. फिर सप्लायर ने डीएसपी को हथियार थमाया, और कहा कि आप खुद चेक कर लो मन करे तो एक गोली भी फायर कर सकते हैं. पिस्टल देखने के बाद डीएसपी ने और हथियार की डिमांड की तो आरोपी ने एक और पिस्टल उन्हें दिया. जब डीएसपी ने पूछा और हथियार है क्या? तो सप्लायर ने कहा फिलहाल दो ही है. जिसके बाद डीएसपी ने अपने साथियों को इशारा किया और सबने सप्लायर को घेर कर धर दबोचा.

कई हथियार सप्लायरों का बताया नाम

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हथियार की सप्लाई किया करता है. एक देसी पिस्टल 50 से 60 हजार रुपए तक में वह बिक्री करता था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह मुंगेर से हथियार लाकर रांची में बिक्री किया करता है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी है.जिसके आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

कुआं खोदने के लिए मंगा लिया अवैध विस्फोटक, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, सप्लायर की खोज तेज - Illegal explosives in Giridih

लातेहार पुलिस को बड़ी मिली सफलता, द्वितीय विश्वयुध्द में इस्तेमाल हथियार समेत कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.