रांचीः रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एक रिसॉर्ट में रांची पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए और तड़ीपार चल रहे आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. सभी रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने रेड कर दिया. पार्टी से ही नीरज भोक्ता को भी हिरासत में लिया गया है.
बिट्टू मिश्रा की पार्टी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमानत पर जेल से बाहर आए और रांची से तड़ीपार किए गए अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को पतरातू के एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रहा था. बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी शामिल थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पार्टी में ही किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रची जा रही है. जिसके बाद एक साथ लगभग 10 वाहनों में सवार होकर रांची पुलिस की टीम पतरातू पहुंची और पूरे रिसॉर्ट को घेर लिया. मौके से पुलिस की टीम ने बिट्टू मिश्रा सहित आधा दर्जन से अधिक जमानत पर बाहर निकले अपराधियों को हिरासत में लिया है. सभी अपराधियों को रांची लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
सभी हिरासत में
रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिट्टू मिश्रा सहित सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की अगर साजिश का खुलासा होता है तो सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल सभी हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ेंः
रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम
रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार - DP Jewelers robbery Case
नशे पर नकेल: रांची पुलिस ने चार गांजा तस्करों को दबोचा, उडिशा से है लिंक - Ganja smuggling in Ranchi