ETV Bharat / state

पतरातू के रिसॉर्ट में अपराधी कर रहे थे पार्टी, रांची पुलिस ने बोला धावा, नीरज भोक्ता सहित 6 क्रिमिनल धराए - Six criminals arrested

Ranchi police action. रांची पुलिस ने पतरातू से 6 अपराधियों को हिरासत में लिया है. ये सभी जमानत पर छूटे अपराधी हैं. सभी अपराधी एक साथ रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि ये लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

Ranchi police arrested 6 criminals from Patratu resort
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 1:27 PM IST

रांचीः रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एक रिसॉर्ट में रांची पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए और तड़ीपार चल रहे आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. सभी रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने रेड कर दिया. पार्टी से ही नीरज भोक्ता को भी हिरासत में लिया गया है.

बिट्टू मिश्रा की पार्टी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमानत पर जेल से बाहर आए और रांची से तड़ीपार किए गए अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को पतरातू के एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रहा था. बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी शामिल थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पार्टी में ही किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रची जा रही है. जिसके बाद एक साथ लगभग 10 वाहनों में सवार होकर रांची पुलिस की टीम पतरातू पहुंची और पूरे रिसॉर्ट को घेर लिया. मौके से पुलिस की टीम ने बिट्टू मिश्रा सहित आधा दर्जन से अधिक जमानत पर बाहर निकले अपराधियों को हिरासत में लिया है. सभी अपराधियों को रांची लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

सभी हिरासत में

रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिट्टू मिश्रा सहित सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की अगर साजिश का खुलासा होता है तो सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल सभी हिरासत में हैं.

रांचीः रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एक रिसॉर्ट में रांची पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए और तड़ीपार चल रहे आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. सभी रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने रेड कर दिया. पार्टी से ही नीरज भोक्ता को भी हिरासत में लिया गया है.

बिट्टू मिश्रा की पार्टी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमानत पर जेल से बाहर आए और रांची से तड़ीपार किए गए अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को पतरातू के एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रहा था. बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी शामिल थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पार्टी में ही किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रची जा रही है. जिसके बाद एक साथ लगभग 10 वाहनों में सवार होकर रांची पुलिस की टीम पतरातू पहुंची और पूरे रिसॉर्ट को घेर लिया. मौके से पुलिस की टीम ने बिट्टू मिश्रा सहित आधा दर्जन से अधिक जमानत पर बाहर निकले अपराधियों को हिरासत में लिया है. सभी अपराधियों को रांची लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

सभी हिरासत में

रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिट्टू मिश्रा सहित सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की अगर साजिश का खुलासा होता है तो सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल सभी हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम

रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार - DP Jewelers robbery Case

नशे पर नकेल: रांची पुलिस ने चार गांजा तस्करों को दबोचा, उडिशा से है लिंक - Ganja smuggling in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.