ETV Bharat / state

रामगढ़ से आकर रांची में उड़ाते थे बाइक, गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - Bike theft in Ranchi - BIKE THEFT IN RANCHI

Bike thief gang in Ranchi. रांची पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के 6 सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार सभी 6 अपराधी रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से आठ चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

Bike thief gang in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 4:49 PM IST

रांची: राजधानी रांची में बाइक चोरी की घटनाओं को रामगढ़ का गिरोह अंजाम दे रहा था. दरअसल, रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ओरमांझी की तरफ इकट्ठा हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा रांची के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को धर दबोचने का टास्क दिया गया.

अपराधियों की धरपकड़ के लिए ओरमांझी में कई जगह वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान रामगढ़ की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्ति आ रहे थे जिन्हें गश्ती दल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया. लेकिन दोनों बाइक में सवार सभी युवक पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों हारून अंसारी और साजिद अंसारी को धर दबोचा जबकि चार फरार होने में कामयाब हो गए. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों बाइक चोर है. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपने अन्य चार साथियों के बारे में भी बताया जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें साजिद अंसारी, हारुन अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी, कलीम अंसारी और आजाद अंसारी शामिल हैं. सभी 6 अपराधी झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि वे लोग रांची के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे और फिर उन्हें सस्ते दाम पर बेच दिया करते थे.

आठ बाइक बरामद

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में एक्टिव एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उनके पास से चोरी के 8 बाइक भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ रांची के कई थानों में पूर्व से कांड भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

देवघर पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोर गिरोह का खुलासा, एक हथियारबंद अपराधी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बोकारो में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी 6 अपराधी गिरफ्तार - Motorcycle theft gang

रांची: राजधानी रांची में बाइक चोरी की घटनाओं को रामगढ़ का गिरोह अंजाम दे रहा था. दरअसल, रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ओरमांझी की तरफ इकट्ठा हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा रांची के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को धर दबोचने का टास्क दिया गया.

अपराधियों की धरपकड़ के लिए ओरमांझी में कई जगह वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान रामगढ़ की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्ति आ रहे थे जिन्हें गश्ती दल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया. लेकिन दोनों बाइक में सवार सभी युवक पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों हारून अंसारी और साजिद अंसारी को धर दबोचा जबकि चार फरार होने में कामयाब हो गए. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों बाइक चोर है. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपने अन्य चार साथियों के बारे में भी बताया जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें साजिद अंसारी, हारुन अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी, कलीम अंसारी और आजाद अंसारी शामिल हैं. सभी 6 अपराधी झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि वे लोग रांची के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे और फिर उन्हें सस्ते दाम पर बेच दिया करते थे.

आठ बाइक बरामद

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में एक्टिव एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उनके पास से चोरी के 8 बाइक भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ रांची के कई थानों में पूर्व से कांड भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

देवघर पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोर गिरोह का खुलासा, एक हथियारबंद अपराधी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बोकारो में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी 6 अपराधी गिरफ्तार - Motorcycle theft gang

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.