रांची: राजधानी रांची में पुलिस के द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार रांची के रास्ते राजस्थान भेजे जा रहे 15 क्विंटल डोडा (अफीम) पुलिस ने जब्त किया है.
खूंटी से निकला था डोडा
अफीम तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार रांची पुलिस ने रांची के नामकुम-खरसीदाग इलाके से डेढ़ करोड़ रुपए का डोडा बरामद किया है. रांची के सीनियर एसपी को यह सूचना मिली थी कि एक बड़े कंटेनर में भरकर डोडा की एक बड़ी खेप खूंटी से निकलकर रांची के रास्ते राजस्थान भेजा जाने वाला है.
जानकारी हासिल होने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी वन अमर पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और खरसीदाग ओपी प्रभारी खूंटी से रांची आने वाले सभी रास्तों पर चेक नाका लगाकर कंटेनर की तलाश में जुट गए. इसी बीच खूंटी नामकुम हाईवे पर राजस्थान नंबर का एक कंटेनर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे पुलिस में रोक लिया. कंटेनर के ठीक पीछे एक अन्य वाहन में कुछ लोग बैठकर पुलिस की कार्रवाई देख रहे थे. पुलिस जब उनके नजदीक जाने लगी तो वे लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने वाहन में मौजूद सभी लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए चारों राजस्थान के अफीम तस्कर हैं जो खूंटी से अफीम डोडा खरीद कर राजस्थान ले जा रहे थे.
इस सप्ताह यह दूसरा मामला है जब इतने बड़े पैमाने पर अफीम डोडा पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है. बरामद डोडे की कीमत बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है- चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर एसपी, रांची
कंटेनर से निकला डोडा
पुलिस की टीम ने जब कंटेनर को खोलकर उसकी तलाशी ली तो उसमें 80 से ज्यादा बोरे बरामद किए गए. सभी बोरों में डोडा भरा हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी डोडा के बोरे को जब्त कर लिया.
तस्करों से पूछताछ जारी
मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है, सभी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि वे लोग खूंटी से डोडा खरीद कर राजस्थान ले जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
2 करोड़ 30 लाख की अफीम और डोडा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, चतरा पुलिस मिली बड़ी कामयाबी
नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े चार करोड़ का अफीम जब्त