ETV Bharat / state

रांची में मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा, पूरे शहर में चौकसी के निर्देश - Counting Votes - COUNTING VOTES

Ranchi police alert regarding counting of votes. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. इसको लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं मतगणना केंद्रों पर चार लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

Ranchi police alert regarding counting of votes for Lok Sabha election 2024
रांची में मतगणना केंद्र का जायजा लेते एसएसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 10:22 PM IST

रांचीः राजधानी में मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. वहीं पूरे शहर में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय सहित प्रमुख चौक चौराहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

मतगणना की तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. पूरे पंडरा बाजार परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है, इसके लिए चार लेयर की सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सुरक्षा के लिए रांची जिला के अलावा सीआरपीएफ जवानों को भी लगाया गया है. इसके लिए अतिरिक्त एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Ranchi police alert regarding counting of votes for Lok Sabha election 2024
पंडरा स्थित मतगणना स्थल का जायजा लेते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

इसके साथ ही तीन आइपीएस स्तर के अधिकारी, दो डीएसपी और छह के करीब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. दो घेरे की सुरक्षा का जिम्मा जिला बल और एक घेरा जैप के जिम्मे रहेगा. वहीं चौथा घेरा मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के जवानों की होगी. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास और शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गयी है.

एससपी और डीसी ने लिया जायजा

रविवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और डीसी राहुल सिन्हा ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग भी दी, सुरक्षा में लगे हर स्तर के पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पूरे मतगणना प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी अलर्ट पर रहेंगे, पूरी चेकिंग के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल तक जा पाएगा.

प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा

मतगणना के लिए पहुंचे अधिकारियों और प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए जो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगा है. पूरी चेकिंग के बाद ही वहां लोग प्रवेश कर पाएंगे. इसके लिए पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर हिदायत दी गयी है कि भीड़ जुटने की स्थिति में उन्हें दूर रखा जाएगा. पंडरा बाजार समिति के मुख्य द्वार से केवल प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स को प्रवेश करने दिया जाएगा.

ट्रैफिक रूट में बदलाव

रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर पंडरा इलाके की रूट में बदलाव किया गया है चूंकि मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में लोग पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पर पहुंचते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. इसके अनुसार शहर में सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. एक ओर तिलता मोड़, दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (मालवाक ट्रक व अन्य) के रूट डायवर्ट किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- धनबाद में मतगणना के दौरान विजय जुलूस पर ड्रोन से होगी नजर, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024 Counting

इसे भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश अध्यक्षों संग की वर्चुअल मीटिंग, कहा- एग्जिट पोल से भ्रमित न हों, मजबूती से कराएं मतगणना - Lok Sabha Election 2024

रांचीः राजधानी में मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. वहीं पूरे शहर में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय सहित प्रमुख चौक चौराहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

मतगणना की तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. पूरे पंडरा बाजार परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है, इसके लिए चार लेयर की सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सुरक्षा के लिए रांची जिला के अलावा सीआरपीएफ जवानों को भी लगाया गया है. इसके लिए अतिरिक्त एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Ranchi police alert regarding counting of votes for Lok Sabha election 2024
पंडरा स्थित मतगणना स्थल का जायजा लेते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

इसके साथ ही तीन आइपीएस स्तर के अधिकारी, दो डीएसपी और छह के करीब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. दो घेरे की सुरक्षा का जिम्मा जिला बल और एक घेरा जैप के जिम्मे रहेगा. वहीं चौथा घेरा मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के जवानों की होगी. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास और शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गयी है.

एससपी और डीसी ने लिया जायजा

रविवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और डीसी राहुल सिन्हा ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग भी दी, सुरक्षा में लगे हर स्तर के पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पूरे मतगणना प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी अलर्ट पर रहेंगे, पूरी चेकिंग के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल तक जा पाएगा.

प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा

मतगणना के लिए पहुंचे अधिकारियों और प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए जो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगा है. पूरी चेकिंग के बाद ही वहां लोग प्रवेश कर पाएंगे. इसके लिए पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर हिदायत दी गयी है कि भीड़ जुटने की स्थिति में उन्हें दूर रखा जाएगा. पंडरा बाजार समिति के मुख्य द्वार से केवल प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स को प्रवेश करने दिया जाएगा.

ट्रैफिक रूट में बदलाव

रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर पंडरा इलाके की रूट में बदलाव किया गया है चूंकि मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में लोग पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पर पहुंचते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. इसके अनुसार शहर में सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. एक ओर तिलता मोड़, दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (मालवाक ट्रक व अन्य) के रूट डायवर्ट किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- धनबाद में मतगणना के दौरान विजय जुलूस पर ड्रोन से होगी नजर, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024 Counting

इसे भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश अध्यक्षों संग की वर्चुअल मीटिंग, कहा- एग्जिट पोल से भ्रमित न हों, मजबूती से कराएं मतगणना - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.