ETV Bharat / state

संभालो रांची को, बिगड़ रहे हैं हमारे बच्चे, सांसद संजय सेठ ने पुलिस और प्रशासन को चेताया, कहा- 4 जून के बाद उतरेंगे सड़क पर - Ranchi Bar Murder - RANCHI BAR MURDER

Ranchi MP Sanjay Seth. रांची के बार में हुई हत्या पर सांसद संजय सेठ ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बच्चे को नशे की लत से बचाने की अपील की है. साथ ही प्रशासन को भी बार के टाइम-टेबल को लेकर चेताया है.

Ranchi MP Sanjay Seth
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय सेठ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 5:09 PM IST

रांची: कब चेतेगी पुलिस. कब चेतेगा प्रशासन. क्या अपने ऊपर बीतने के बाद ही खुलेगी नींद. नशे की गिरफ्त में समा रही है युवा पीढ़ी. रांची के हर कॉलेज, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बाहर ड्रग्स बिक रहे हैं. नशा और अपराध की राजधानी बन गई है रांची.

रांची के सांसद संजय सेठ ने पिछले दिनों चुटिया थाना क्षेत्र के 'एक्सट्रीम बार' में हुए कोल्ड ब्लडेड मर्डर कांड का हवाला देते हुए पुलिस और प्रशासन को चेताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अगर नशे के बढ़ते दायरे को नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि रांची की जलवायु अच्छी है. यहां की स्कूलिंग अच्छी है. खेल और कला संस्कृति में रांची आगे हैं. लेकिन युवाओं में नशे की बढ़ती लत चिंता का विषय है.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि 'बार लाउंज' को रात 12 बजे तक ही खोला जा सकता है. शराब की दुकानें रात 10 बजे तक ही खुली रह सकती हैं. लेकिन इन नियमों का कहीं कोई असर नहीं है. राजधानी के हर थानाक्षेत्र में नियम को धत्ता बताया जा रहा है. लिहाजा, चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि 4 जून के बाद अगर लाउंज में शराब परोसने के टाइम टेबल का ख्याल नहीं रखा गया तो मैं घर नहीं बैठूंगा. उसे रोकने के लिए जो करना होगा, उसे करूंगा.

संजय सेठ ने कहा कि नशा के आदि हो रहे युवा ना सिर्फ अपना शरीर बर्बाद कर रहे हैं बल्कि परिवार को भी बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने रांचीवासियों से नशा के खिलाफ कारवां बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की जरुरत है.

रांची: कब चेतेगी पुलिस. कब चेतेगा प्रशासन. क्या अपने ऊपर बीतने के बाद ही खुलेगी नींद. नशे की गिरफ्त में समा रही है युवा पीढ़ी. रांची के हर कॉलेज, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बाहर ड्रग्स बिक रहे हैं. नशा और अपराध की राजधानी बन गई है रांची.

रांची के सांसद संजय सेठ ने पिछले दिनों चुटिया थाना क्षेत्र के 'एक्सट्रीम बार' में हुए कोल्ड ब्लडेड मर्डर कांड का हवाला देते हुए पुलिस और प्रशासन को चेताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अगर नशे के बढ़ते दायरे को नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि रांची की जलवायु अच्छी है. यहां की स्कूलिंग अच्छी है. खेल और कला संस्कृति में रांची आगे हैं. लेकिन युवाओं में नशे की बढ़ती लत चिंता का विषय है.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि 'बार लाउंज' को रात 12 बजे तक ही खोला जा सकता है. शराब की दुकानें रात 10 बजे तक ही खुली रह सकती हैं. लेकिन इन नियमों का कहीं कोई असर नहीं है. राजधानी के हर थानाक्षेत्र में नियम को धत्ता बताया जा रहा है. लिहाजा, चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि 4 जून के बाद अगर लाउंज में शराब परोसने के टाइम टेबल का ख्याल नहीं रखा गया तो मैं घर नहीं बैठूंगा. उसे रोकने के लिए जो करना होगा, उसे करूंगा.

संजय सेठ ने कहा कि नशा के आदि हो रहे युवा ना सिर्फ अपना शरीर बर्बाद कर रहे हैं बल्कि परिवार को भी बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने रांचीवासियों से नशा के खिलाफ कारवां बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें-

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने - murder in ranchi bar

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.