ETV Bharat / state

रांची जमीन घोटाला मामला: ईडी की टीम भानु प्रताप को लेकर पहुंची विवादित जमीन पर, ऑन द स्पॉट पूछताछ

Ranchi land scam case. बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप को ईडी की टीम अपने साथ लेकर निकली है. जानकारी के अनुसार ईडी भानु को अपने साथ लेकर बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंची जिस पर हेमंत सोरेन का कब्जा बताया गया था.

Ranchi land scam case
Ranchi land scam case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:46 PM IST

ईडी की टीम भानु प्रताप को लेकर पहुंची विवादित जमीन पर

रांची: जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से ईडी पिछले पांच दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. शनिवार को भी भानु से पूछताछ जारी थी, इसी दौरान अचानक भानु को लेकर ईडी की टीम रांची के बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंच गई जिसे पूर्व सीएम हेमंत का बताया जा रहा था. वहां से फिर भानु प्रताप को बड़गाई अंचल ऑफिस ले जाया गया.

भानु प्रताप की मदद से जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर: ईडी ने अदालत को दिए अपने रिमांड पीटिशन में भी बताया है कि बड़गाई अंचल के गिरफ्तार राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के पास से जमीन की ओरजिनल रजिस्टर उसके घर से बरमाद हुआ था. भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल की जांच की गई थी, जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु प्रताप ने साजिश रचकर जमीन के ओरिजनल रजिस्टर में हेरफेर कर हेमंत सोरेन के नाम की इंट्री करने की साजिश रची थी. लेकिन ईडी ने इससे पहले ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमीन हेमंत सोरेन के कब्जे में होने के बाद भी उनके नाम पर दर्ज नहीं हो पाई.

ईडी ने लिखा है कि भानुप्रताप प्रसाद ने ओरिजनल रजिस्टर अपने पास ही रखा था ताकि जमीन की गलत इंट्री कर जमीन लूट की जा सके. इस सिंडिकेट में कई अन्य लोगों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले थे. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के यहां 13 अप्रैल 2023 को छापा पड़ा था, तब कई ट्रंक में दस्तावेज भानु प्रताप के घर से मिले थे. इस मामले में ईडी की सूचना पर एक जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था. इसी आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले का केस दर्ज किया, जिसमें हेमंत सोरेन की भूमिका सामने आई.

ईडी की टीम भानु प्रताप को लेकर पहुंची विवादित जमीन पर

रांची: जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से ईडी पिछले पांच दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. शनिवार को भी भानु से पूछताछ जारी थी, इसी दौरान अचानक भानु को लेकर ईडी की टीम रांची के बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंच गई जिसे पूर्व सीएम हेमंत का बताया जा रहा था. वहां से फिर भानु प्रताप को बड़गाई अंचल ऑफिस ले जाया गया.

भानु प्रताप की मदद से जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर: ईडी ने अदालत को दिए अपने रिमांड पीटिशन में भी बताया है कि बड़गाई अंचल के गिरफ्तार राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के पास से जमीन की ओरजिनल रजिस्टर उसके घर से बरमाद हुआ था. भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल की जांच की गई थी, जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु प्रताप ने साजिश रचकर जमीन के ओरिजनल रजिस्टर में हेरफेर कर हेमंत सोरेन के नाम की इंट्री करने की साजिश रची थी. लेकिन ईडी ने इससे पहले ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमीन हेमंत सोरेन के कब्जे में होने के बाद भी उनके नाम पर दर्ज नहीं हो पाई.

ईडी ने लिखा है कि भानुप्रताप प्रसाद ने ओरिजनल रजिस्टर अपने पास ही रखा था ताकि जमीन की गलत इंट्री कर जमीन लूट की जा सके. इस सिंडिकेट में कई अन्य लोगों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले थे. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के यहां 13 अप्रैल 2023 को छापा पड़ा था, तब कई ट्रंक में दस्तावेज भानु प्रताप के घर से मिले थे. इस मामले में ईडी की सूचना पर एक जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था. इसी आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले का केस दर्ज किया, जिसमें हेमंत सोरेन की भूमिका सामने आई.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा सांसद धीरज साहू पहुंचे ईडी दफ्तर, BMW का कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले में ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, 12 फरवरी को होगी सुनवाई

ईडी का खुलासा: सीएम रहते हुए जमीन घोटाले के साक्ष्य के साथ हेमंत सोरेन ने की छेड़छाड़

जानिए पहले दिन ईडी ने हेमंत सोरेन से कौन से सवाल पूछे, पूर्व सीएम ने क्या दिया जवाब!

Last Updated : Feb 10, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.