ETV Bharat / state

अद्भुत विदाई समारोह : टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख-बिलख कर रो पड़े बच्चे, देखें VIDEO - Student Cried Over Teacher Transfer

रामपुर के सनेया जट स्थित कंपोजिट स्कूल के टीचर का विदाई समारोह (Student Cried Over Teacher Transfer) यादगार बन गया. ट्रांसफर होने के बाद बच्चों से मिलने के दौरान दोनों ही फफक-फफक कर रो रहे थे. इस अद्भुत क्षण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 3:20 PM IST

रामपुर के सरकारी शिक्षक का अद्भुत विदोई समारोह.

रामपुर : रामपुर क्षेत्र के सनेया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में पिछले पांच साल से शिक्षक के रूप में तैनात राकेश कुमार विश्वकर्मा का ट्रांसफर यादगार बन गया है. बच्चों और शिक्षक के बीच अद्भुत प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इसलिए खास है कि आए दिन खबरों की सुर्खियां बनती हैं कि छात्रों ने गुरुजी के साथ अभद्रता की, गुरुजी को पीट डाला. ऐसे दौर में टीचर के ट्रांसफर होने पर बच्चे इतने भावुक हो गए कि बिलख बिलख कर रोने लगे. विदाई के दौरान बच्चे गुरुजी को छोड़ने को तैयार ही नहीं थे. बच्चे बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुरुजी का ट्रांसफर रद्द करने की गुहार लगा रहे थे.

टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.

मामला रामपुर क्षेत्र के सनेया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में पिछले पांच साल से शिक्षक के रूप में तैनात राकेश कुमार विश्वकर्मा का ट्रांसफर जनपद के ही पट्टी कल्याणपुर स्थित विद्यालय में किया गया है. उनकी विदाई के लिए विद्यालय में समारोह आयोजित हुआ तो बच्चे इतना भावुक हुए कि वे बिलख बिलख कर रोने लगे और सर को स्कूल से नहीं जाने की मांग करने लगे. बहहाल राकेश कुमार विश्वकर्मा ने किसी तरह सभी छात्र छात्राओं को समझाया.

राकेश कुमार विश्वकर्मा की जॉइनिंग साढ़े 5 साल पहले सितंबर 2018 में कंपोजिंग स्कूल सनेया जट में हुई थी. जॉइनिंग के बाद से हर साल यहां के बच्चे स्टेट खेलने जाने लगे. हर प्रतियोगिता में अपना झंडा बुलंद करने लगे. पांच साल में बच्चों को काफी कुछ सिखाया और नतीजतन आज विदाई के वक्त बच्चे बेहद भावुक हो गए. बच्चे रो रहे थे तो शिक्षक राकेश कुमार भी रो रहे थे.

यह भी पढ़ें : Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं

यह भी पढ़ें : रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली

रामपुर के सरकारी शिक्षक का अद्भुत विदोई समारोह.

रामपुर : रामपुर क्षेत्र के सनेया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में पिछले पांच साल से शिक्षक के रूप में तैनात राकेश कुमार विश्वकर्मा का ट्रांसफर यादगार बन गया है. बच्चों और शिक्षक के बीच अद्भुत प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इसलिए खास है कि आए दिन खबरों की सुर्खियां बनती हैं कि छात्रों ने गुरुजी के साथ अभद्रता की, गुरुजी को पीट डाला. ऐसे दौर में टीचर के ट्रांसफर होने पर बच्चे इतने भावुक हो गए कि बिलख बिलख कर रोने लगे. विदाई के दौरान बच्चे गुरुजी को छोड़ने को तैयार ही नहीं थे. बच्चे बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुरुजी का ट्रांसफर रद्द करने की गुहार लगा रहे थे.

टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.
टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख बिलख कर रो पड़े बच्चे.

मामला रामपुर क्षेत्र के सनेया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में पिछले पांच साल से शिक्षक के रूप में तैनात राकेश कुमार विश्वकर्मा का ट्रांसफर जनपद के ही पट्टी कल्याणपुर स्थित विद्यालय में किया गया है. उनकी विदाई के लिए विद्यालय में समारोह आयोजित हुआ तो बच्चे इतना भावुक हुए कि वे बिलख बिलख कर रोने लगे और सर को स्कूल से नहीं जाने की मांग करने लगे. बहहाल राकेश कुमार विश्वकर्मा ने किसी तरह सभी छात्र छात्राओं को समझाया.

राकेश कुमार विश्वकर्मा की जॉइनिंग साढ़े 5 साल पहले सितंबर 2018 में कंपोजिंग स्कूल सनेया जट में हुई थी. जॉइनिंग के बाद से हर साल यहां के बच्चे स्टेट खेलने जाने लगे. हर प्रतियोगिता में अपना झंडा बुलंद करने लगे. पांच साल में बच्चों को काफी कुछ सिखाया और नतीजतन आज विदाई के वक्त बच्चे बेहद भावुक हो गए. बच्चे रो रहे थे तो शिक्षक राकेश कुमार भी रो रहे थे.

यह भी पढ़ें : Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं

यह भी पढ़ें : रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली

Last Updated : Mar 15, 2024, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.