ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी केस में आजम खान पर दर्ज 27 मुकदमों पर आज फिर सुनवाई - AZAM KHAN RAMPUR

किसानों ने 27 मुकदमे अलग-अलग दर्ज कराए थे.

जौहर यूनिवर्सिटी केस में सुनवाई आज.
जौहर यूनिवर्सिटी केस में सुनवाई आज. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 11:54 AM IST

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के मामले में दर्ज 27 मुकदमों में शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. मामले में दोनों पक्षों की बहस अभी पूरी नहीं हुई है. आजम खान के मामले थाना अजीमनगर में दर्ज हुए थे.

सपा नेता आजम खान पर दर्ज किसानों द्वारा यह वही 27 मुकदमे हैं जो अलग-अलग किसानों ने थाना अजीमनगर में दर्ज कराए थे. किसानों का आरोप था कि उनकी जमीनों को जबरन कब्जा कर आजम खान ने अपने जौहर विश्वविद्यालय में मिला लिया है. इन सभी 27 मुकदमों की अलग-अलग सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. इन्हीं 27 मुकदमों को आजम खान ने एक साथ सुनवाई के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए एक साथ मुकदमों की सुनवाई का आदेश दिया था. साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि 27 मुकदमों की सजा अलग-अलग ही सुनाई जाएगी. बहरहाल शनिवार को इसी में कोर्ट फिर सुनवाई करेगी. कोर्ट में दोनों पक्ष अपने अपने तर्क और साक्ष्य पेश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा विवादों में रही है. जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में आजम खान को काफी जमीन की जरूरत थी. आरोप है कि कुछ किसानों की जमीनों को आजम खान ने जबरन यूनिवर्सिटी परिसर में मिला लिया था. इसको लेकर किसानों ने आजम खान के विरुद्ध 27 लोगों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराये थे, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. अब सभी मामलों की एक साथ सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही है.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के मामले में दर्ज 27 मुकदमों में शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. मामले में दोनों पक्षों की बहस अभी पूरी नहीं हुई है. आजम खान के मामले थाना अजीमनगर में दर्ज हुए थे.

सपा नेता आजम खान पर दर्ज किसानों द्वारा यह वही 27 मुकदमे हैं जो अलग-अलग किसानों ने थाना अजीमनगर में दर्ज कराए थे. किसानों का आरोप था कि उनकी जमीनों को जबरन कब्जा कर आजम खान ने अपने जौहर विश्वविद्यालय में मिला लिया है. इन सभी 27 मुकदमों की अलग-अलग सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. इन्हीं 27 मुकदमों को आजम खान ने एक साथ सुनवाई के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए एक साथ मुकदमों की सुनवाई का आदेश दिया था. साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि 27 मुकदमों की सजा अलग-अलग ही सुनाई जाएगी. बहरहाल शनिवार को इसी में कोर्ट फिर सुनवाई करेगी. कोर्ट में दोनों पक्ष अपने अपने तर्क और साक्ष्य पेश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा विवादों में रही है. जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में आजम खान को काफी जमीन की जरूरत थी. आरोप है कि कुछ किसानों की जमीनों को आजम खान ने जबरन यूनिवर्सिटी परिसर में मिला लिया था. इसको लेकर किसानों ने आजम खान के विरुद्ध 27 लोगों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराये थे, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. अब सभी मामलों की एक साथ सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही है.

यह भी पढ़ें : आजम खान को कोर्ट से राहत, जौहर यूनिर्वसिटी से संबंधित 27 मुकदमों की एक साथ होगी सुनवाई - AZAM KHAN RAMPUR

यह भी पढ़ें : आजम खान की रिवीजन याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई, एमपी-एमएलए कोर्ट में अब 23 को होगी सुनवाई - AZAM KHAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.