शिवहर: शिवहर में भगवान राम का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान शिवहर में रामनवमी के अवसर पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के पूरनहिया बसंत पट्टी चौक से जिले के विभिन्न गांव-गलियां एवं चौक चौराहे होते भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत: इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. जहां हर कोई राममय होकर सड़कों पर श्रीराम के जयकारों लगाते दिखाई दिया. वहीं, जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. भगवान के गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे. यह शोभा यात्रा शहर के पूरनहिया बसंत पट्टी चौक से शुरू होते हुए पिपराही, शिवहर पछियारी पोखर, श्रीराम जानकी मठ पहुंची. जहां शोभा यात्रा से पहले भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई.
विष्णु के सांतवे अवतार है राम: इस दौरान भक्तों ने बताया कि आज भगवान राम का जन्मोत्सव है. वे भगवान विष्णु के सांतवे अवतार है और हिंदू रामायण के केंद्रीय पात्र है. उन्होंने बताया कि रामनवमी को दुनिया भर के लाखों हिंदू बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं, क्योंकि यह सदाचार, धार्मिकता और आदर्श इंसान का प्रतीक है. लोग अपने जीवन में भगवान श्री राम का आशीर्वाद और शांति पाने के लिए मंदिरों में जाते हैं, पूजन करते हैं और यह पर्व मनाते हैं.
"पृथ्वी पर धर्म और धार्मिकता को बहाल करने के लिए आज का दिन शुभ है. प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से श्री रामनवमी चैत्र मास के नौवे दिन प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई है." - अशोक उपाध्याय, विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
डीएम ने लिया जायजा: इस दौरान जिला पदाधिकारी पंकज कुमार और पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश के आलोक में रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार भी विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
इसे भी पढ़े- भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं मां नर देवी, रामनवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Ramnavmi In Bagaha