ETV Bharat / state

दिल्ली में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू, बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान, तो रावण के किरदार में दिखेंगे शाहबाज खान - Ramlila preparations in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 1:01 PM IST

Ramlila preparations in Delhi: दिल्ली में रामलीला मंचन की तैयारियों में समितियां जुट गई हैं. रविवार को लालकिला मैदान के माधवदास पार्क सहित कई दूसरे इलाकों में मंचन को लेकर भूमि पूजन हुआ. इस वर्ष श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से 101वीं बार लीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला में हनुमान के किरदार में अभिनेता बिंदु दारा सिंह, रावण के किरदार में शाहबाज खान नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दशहरा आने में अभी एक महीने का समय है. लेकिन रामलीला कमेटियों ने अभी से रामलीलाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली की श्री धार्मिक लीला कमेटी का भूमि पूजन माधवदास पार्क में रविवार को नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम रोशन दास ने कराया. रामलीला में राम, सीता, रावण और हनुमान का किरदार निभाने वाले किरदारों का चयन भी पूरा हो चूका है. इस बार श्री धार्मिक लीला में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान जी, महशूर अभिनेता शाहबाज खान रावण और अभिनेत्री शिल्पा रायजादा माता सीता की भूमिका में नज़र आएंगी.

101वीं बार लीला का मंचन: कमेटी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि कमेटी ने रामलीला मंचन करते हुए 100 वर्ष हो गए हैं. इस तरह कमेटी ने अपने स्थापना के 101वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है. श्री धार्मिक लीला कमेटी दशहरा के अवसर पर माधवदास पार्क, लालकिला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रामलीला मंचन कराने के लिए रविवार को भूमि पूजन किया. भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी व मीरा कुमार, सांसद योगेंद्र चांदोलियो व मनोज तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह, अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री शिल्पा रायजादा, पूर्व विधायक अलका लांबा समेत बड़ी संख्या में अनेक नेताओं ने भगवान राम के दरबार की पूजा अर्चना की.

फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन: वहीं, 8 सितम्बर को राजधानी के श्री रामलीला महासंघ ने फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. श्रीरामलीला महासंघ के आवाहन पर आज पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब फतेहपुरी दिल्ली में रामलीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने सभी राम लीलाओं के लिए फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. राजधानी की लीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने हाथों में सरकार से रामलीलाओं के लिए फ्री बिजली और पानी देने की मांग का बैनर और राम भक्तो को फ्री बिजली पानी के नारे लिखे तख्तियां के साथ धरना प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- पर्यटकों के लिए दिसंबर से खुलेगा ऐतिहासिक शीश महल, चल रहा है जीर्णोद्धार का काम

श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा सरकार हर साल कांवड़ कैंप, छठ पूजा आयोजन और हज यात्रियों के लिए लगने वाले शिविरो में फ्री पानी, फ्री बिजली , टेंट, फर्नीचर, मोबाइल टॉयलेट से लेकर सुरक्षा भी प्रदान करती है, लेकिन राम काज करने और प्रभु श्री राम का संदेश जन जन तक ले जाने का पुनीत कार्य कर रही रामलीलाओं से इसके लिए सौ फीसदी चार्ज लिया जाता है.

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली के पूर्व सभी मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली की रामलीलाओं को बिजली पानी मुफ्त का आश्वासन मिलता रहा है किसी भी मुख्यमंत्री ने यह वादा पूरा नहीं किया परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने रामलीलाओं के लिए बिजली कमर्शियल से घरेलू दर पर उपलब्ध कराई थी. उनके पश्चात दिल्ली की रामलीला पर बिजली कंपनियों ने फिर से कमर्शियल दरों से चार्ज लेना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2024: आपका भाग्य बदल सकता है गणेश जी को चढ़ाया हुआ मोरपंख, जानिए कैसे

नई दिल्ली: दशहरा आने में अभी एक महीने का समय है. लेकिन रामलीला कमेटियों ने अभी से रामलीलाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली की श्री धार्मिक लीला कमेटी का भूमि पूजन माधवदास पार्क में रविवार को नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम रोशन दास ने कराया. रामलीला में राम, सीता, रावण और हनुमान का किरदार निभाने वाले किरदारों का चयन भी पूरा हो चूका है. इस बार श्री धार्मिक लीला में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान जी, महशूर अभिनेता शाहबाज खान रावण और अभिनेत्री शिल्पा रायजादा माता सीता की भूमिका में नज़र आएंगी.

101वीं बार लीला का मंचन: कमेटी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि कमेटी ने रामलीला मंचन करते हुए 100 वर्ष हो गए हैं. इस तरह कमेटी ने अपने स्थापना के 101वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है. श्री धार्मिक लीला कमेटी दशहरा के अवसर पर माधवदास पार्क, लालकिला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रामलीला मंचन कराने के लिए रविवार को भूमि पूजन किया. भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी व मीरा कुमार, सांसद योगेंद्र चांदोलियो व मनोज तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह, अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री शिल्पा रायजादा, पूर्व विधायक अलका लांबा समेत बड़ी संख्या में अनेक नेताओं ने भगवान राम के दरबार की पूजा अर्चना की.

फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन: वहीं, 8 सितम्बर को राजधानी के श्री रामलीला महासंघ ने फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. श्रीरामलीला महासंघ के आवाहन पर आज पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब फतेहपुरी दिल्ली में रामलीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने सभी राम लीलाओं के लिए फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. राजधानी की लीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने हाथों में सरकार से रामलीलाओं के लिए फ्री बिजली और पानी देने की मांग का बैनर और राम भक्तो को फ्री बिजली पानी के नारे लिखे तख्तियां के साथ धरना प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- पर्यटकों के लिए दिसंबर से खुलेगा ऐतिहासिक शीश महल, चल रहा है जीर्णोद्धार का काम

श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा सरकार हर साल कांवड़ कैंप, छठ पूजा आयोजन और हज यात्रियों के लिए लगने वाले शिविरो में फ्री पानी, फ्री बिजली , टेंट, फर्नीचर, मोबाइल टॉयलेट से लेकर सुरक्षा भी प्रदान करती है, लेकिन राम काज करने और प्रभु श्री राम का संदेश जन जन तक ले जाने का पुनीत कार्य कर रही रामलीलाओं से इसके लिए सौ फीसदी चार्ज लिया जाता है.

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली के पूर्व सभी मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली की रामलीलाओं को बिजली पानी मुफ्त का आश्वासन मिलता रहा है किसी भी मुख्यमंत्री ने यह वादा पूरा नहीं किया परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने रामलीलाओं के लिए बिजली कमर्शियल से घरेलू दर पर उपलब्ध कराई थी. उनके पश्चात दिल्ली की रामलीला पर बिजली कंपनियों ने फिर से कमर्शियल दरों से चार्ज लेना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2024: आपका भाग्य बदल सकता है गणेश जी को चढ़ाया हुआ मोरपंख, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.