ETV Bharat / state

अंतरजिला ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के तीन ट्रैक्टर बरामद, चोर गिरोह के सदस्य रामगढ़ और हजारीबाग में करते थे चोरी - Tractor Thief Gang Arrested

Four tractor thieves arrested.रामगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं.

Tractor Thief Gang Arrested
पुलिस की गिरफ्त में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी और जानकारी देते रामगढ़ एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 8:38 PM IST

रामगढ़ः अंतरजिला ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना के साथ चार ट्रैक्टर चोरों को हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर से रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी के तीन ट्रैक्टर की भी बरामदगी हुई है. साथ ही चोरी के दौरान इस्तेमाल बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एसपी ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने आगे बताया कि रामगढ़ जिले के मांडू थाना, वेस्ट बोकारो ओपी, कुज्जू ओपी, बरकाकाना ओपी और रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटना हो रही थी. जिले के अलग-अलग थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम ने तकनीक की सहायता से और गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर में रह रहे ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग और रामगढ़ में करते थे ट्रैक्टर की चोरी

चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि चारों विगत छह माह से गिरोह के सरगना राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार के साथ मिलकर रामगढ़ और हजारीबाग जिला के विभिन्न थानों से ट्रैक्टर चोरी कर कोडरमा जिला के चन्दवारा थाना क्षेत्र में बेचते थे.

कोडरमा से चोरी के तीन ट्रैक्टर बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कोडरमा जिला के चन्दवारा थाना क्षेत्र से अशोक यादव के घर से एक ट्रैक्टर, रंजीत यादव के घर से एक ट्रैक्टर, विक्की सिंह के क्रेसर के घर से एक ट्रैक्टर बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की खंगाली जा रही कुंडली

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पहले से भी कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास का पता किया गया तो पाया गया कि पिन्टु मल्हार पूर्व में भी ट्रैक्टर चोरी के कांड में बोकारो के जगेश्वर बिहार थाना से जेल जा चुका है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ के कुज्जू ओपी क्षेत्र निवासी राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, कुज्जू का ही नगदा मल्हार, मांडू निवासी शनिचरवा मल्होरिया,हजारीबाग के बरही निवासी पिन्टु मल्हार शामिल है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी का दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बरामद

रामगढ़ में चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

एसी चोरी करने आए चोर की लोगों ने खंभे से बांधकर की पिटाई, सूचना मिलने पर पुलिस ले गई अपने साथ - Thief beaten in Ramgarh

रामगढ़ः अंतरजिला ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना के साथ चार ट्रैक्टर चोरों को हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर से रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी के तीन ट्रैक्टर की भी बरामदगी हुई है. साथ ही चोरी के दौरान इस्तेमाल बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एसपी ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने आगे बताया कि रामगढ़ जिले के मांडू थाना, वेस्ट बोकारो ओपी, कुज्जू ओपी, बरकाकाना ओपी और रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटना हो रही थी. जिले के अलग-अलग थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम ने तकनीक की सहायता से और गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर में रह रहे ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग और रामगढ़ में करते थे ट्रैक्टर की चोरी

चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि चारों विगत छह माह से गिरोह के सरगना राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार के साथ मिलकर रामगढ़ और हजारीबाग जिला के विभिन्न थानों से ट्रैक्टर चोरी कर कोडरमा जिला के चन्दवारा थाना क्षेत्र में बेचते थे.

कोडरमा से चोरी के तीन ट्रैक्टर बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कोडरमा जिला के चन्दवारा थाना क्षेत्र से अशोक यादव के घर से एक ट्रैक्टर, रंजीत यादव के घर से एक ट्रैक्टर, विक्की सिंह के क्रेसर के घर से एक ट्रैक्टर बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की खंगाली जा रही कुंडली

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पहले से भी कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास का पता किया गया तो पाया गया कि पिन्टु मल्हार पूर्व में भी ट्रैक्टर चोरी के कांड में बोकारो के जगेश्वर बिहार थाना से जेल जा चुका है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ के कुज्जू ओपी क्षेत्र निवासी राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, कुज्जू का ही नगदा मल्हार, मांडू निवासी शनिचरवा मल्होरिया,हजारीबाग के बरही निवासी पिन्टु मल्हार शामिल है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी का दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बरामद

रामगढ़ में चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

एसी चोरी करने आए चोर की लोगों ने खंभे से बांधकर की पिटाई, सूचना मिलने पर पुलिस ले गई अपने साथ - Thief beaten in Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.