रायपुर: राज्यपाल रमेन डेका असम के दौरे पर हैं. अपने असम दौरे पर राज्यपाल रमेन डेका सपरिवार रंगिया पहुंचे. रमेन डेका ने रंगिया के प्रसिद्ध बैसनोदेवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. रंगिया में हरि मंदिर परिसर में मां बैसनोदेवी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. राज्यपाल रमेन डेका का स्वागत रंगिया पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक भाबेश कलिता ने किया. रमेन डेका ने मंदिर में पूजा पाठ कर देश में खुशहाली की कामना की.
असम दौरे पर हैं राज्यपाल रमेन डेका: अपने असम दौरे पर राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की. गर्वरन और सीएम की ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास गुवाहाटी में हुई. दोनों के बीच काफी देर तक कई विषयों पर चर्चा हुई. रमेन डेका कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बनाए गए हैं. राज्यपाल बनने से पहले रमेन डेका असम से बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं. साल 2009 में वो असम के मंगलदोई लोकसभा सीट से सांसद बने. साल 2005 और साल 2009 में असम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
असम की राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं रमेन डेका: राज्यपाल बनने से पहले रमेन डेका असम की सियासत में बीजेपी के बड़े चेहरे के रुप में जाने जाते हैं. गांव गरीब और किसानों की लड़ाई वो असम की राजनीति में लड़ते रहे हैं. रमेन डेका को एक दूरदर्शी नेता माना जाता है.