बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार आने की बात कही है. बेमेतरा सर्किट हाउस में विधायक दीपक साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.इसी दौरान रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीट बीजेपी जीतेगी.कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की कामयाबी से घबराई हुई है.
कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई : कांग्रेस पार्टी के निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत पर भी रमन सिंह ने पलटवार किया है.रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव और देशव्यापी अभियान से कांग्रेस पूरी तरह से घबराई और बौखलाई है.इसलिए ही इस तरह की बयानबाजी और शिकायत कर रही है.
''छत्तीसगढ़ में सभी 11 के 11 सीट में कमल खिल रहा है जो लोगों को समझ में आ गया है.इस बार का देश महत्वपूर्ण चुनाव है अब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता.'' रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छग
इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि अभी मैं मतदान के लिए ही जा रहा हूं. 26 अप्रैल को मतदान है.दुर्ग लोकसभा हो या राजनांदगांव लोकसभा बहुत अच्छा वातावरण का निर्माण हुआ है. हम दुर्ग लोकसभा, राजनांदगांव लोकसभा और प्रदेश से सभी जगहों में अच्छे बहुमत से जीतेंगे.