ETV Bharat / state

'कुछ मांग कर लिया तो क्या लिया..' रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि पर चिराग पासवान की बड़ी मांग - RAM VILAS PASWAN DEATH ANNIVERSARY

रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है.

ram vilas paswan death anniversary
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 12:27 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज चौथी पुण्यतिथि है. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव खगड़िया जिला के शहरबनी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खगड़िया निकले.

'पिता की हर पल आती है याद': इससे पहले चिराग पासवान ने अपने आवास पर अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता की कमी उन्हें हर पल खलती रहती है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है वैसे-वैसे उनकी याद और ताजा होती जा रही है. आज 4 साल हो गए अपने पापा से जुदा हुए. 4 साल पहले शाम 6:05 पर उनका निधन हुआ था. उनकी कमी हर दिन महसूस होती है.

चिराग पासवान की बड़ी मांग (ETV Bharat)

"आज चार साल उनको गए हुए हो गए हैं. पिता की हर बात हमेशा याद आती रहती है. मुझे खुशी है कि आज पापा जहां भी होंगे खुश होंगे कि उनकी जो उम्मीदें पार्टी और मुझे लेकर थी, उसे पूरा करने की राह पर मैं निकल चुका हूं. आज पार्टी के सांसदों की बात हो या अन्य राज्यों में पार्टी के जनाधार बढ़ाने की बात हो, इन विषयों को उन्होंने प्राथमिकता देने का काम किया था. आज जब वह हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी सिखाई बात और उनके सिद्धांतों पर चलने का मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

ram vilas paswan death anniversary
रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि (social media)

'रामविलास पासवान को मिले भारत रत्न': चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की बात कही. चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने जिस तरीके से उनके पिता को पद्मभूषण से सम्मानित किया. उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान केंद्र सरकार ही उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित करेगी. कुछ मांग कर लिया तो क्या लिया. मैं मानता हूं की पीएम का जो रिश्ता मेरे पिता से रहा है, मुझे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है.

'हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी': हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के रुझान पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी शुरूआती रुझान है और जिस तरीके से हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से बीजेपी ने काम किया है, उन्हें विश्वास है कि शाम तक चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है.

ram vilas paswan death anniversary
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान (फाइल फोटो) (social media)

'झारखंड चुनाव को लेकर गृह मंत्री से हुई बात': केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर और झारखंड और अन्य राज्यों में जहां चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों के चुनाव को लेकर गृह मंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई है.

'मुख्यमंत्री पर निजी टिप्पणी निंदनीय': विपक्षी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर दिए जा रहे बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि इस तरीके की टिप्पणी से विपक्षी दल के नेताओं को बचना चाहिए क्योंकि यदि उनके परिवार के सदस्य यदि उम्र के हिसाब से कोई परेशानी होती है तो क्या अपने परिवार के सदस्य पर इस तरीके की टिप्पणी कर सकते हैं . यदि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आप सवाल उठाने का काम करते हैं तो भेजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें

'CM नीतीश को भारत रत्न मिलना ही चाहिए', चिराग पासवान ने किया JDU की मांग का समर्थन

'हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी BJP की सरकार', परिणाम से पहले चिराग पासवान का दावा

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज चौथी पुण्यतिथि है. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव खगड़िया जिला के शहरबनी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खगड़िया निकले.

'पिता की हर पल आती है याद': इससे पहले चिराग पासवान ने अपने आवास पर अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता की कमी उन्हें हर पल खलती रहती है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है वैसे-वैसे उनकी याद और ताजा होती जा रही है. आज 4 साल हो गए अपने पापा से जुदा हुए. 4 साल पहले शाम 6:05 पर उनका निधन हुआ था. उनकी कमी हर दिन महसूस होती है.

चिराग पासवान की बड़ी मांग (ETV Bharat)

"आज चार साल उनको गए हुए हो गए हैं. पिता की हर बात हमेशा याद आती रहती है. मुझे खुशी है कि आज पापा जहां भी होंगे खुश होंगे कि उनकी जो उम्मीदें पार्टी और मुझे लेकर थी, उसे पूरा करने की राह पर मैं निकल चुका हूं. आज पार्टी के सांसदों की बात हो या अन्य राज्यों में पार्टी के जनाधार बढ़ाने की बात हो, इन विषयों को उन्होंने प्राथमिकता देने का काम किया था. आज जब वह हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी सिखाई बात और उनके सिद्धांतों पर चलने का मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

ram vilas paswan death anniversary
रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि (social media)

'रामविलास पासवान को मिले भारत रत्न': चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की बात कही. चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने जिस तरीके से उनके पिता को पद्मभूषण से सम्मानित किया. उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान केंद्र सरकार ही उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित करेगी. कुछ मांग कर लिया तो क्या लिया. मैं मानता हूं की पीएम का जो रिश्ता मेरे पिता से रहा है, मुझे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है.

'हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी': हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के रुझान पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी शुरूआती रुझान है और जिस तरीके से हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से बीजेपी ने काम किया है, उन्हें विश्वास है कि शाम तक चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है.

ram vilas paswan death anniversary
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान (फाइल फोटो) (social media)

'झारखंड चुनाव को लेकर गृह मंत्री से हुई बात': केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर और झारखंड और अन्य राज्यों में जहां चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों के चुनाव को लेकर गृह मंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई है.

'मुख्यमंत्री पर निजी टिप्पणी निंदनीय': विपक्षी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर दिए जा रहे बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि इस तरीके की टिप्पणी से विपक्षी दल के नेताओं को बचना चाहिए क्योंकि यदि उनके परिवार के सदस्य यदि उम्र के हिसाब से कोई परेशानी होती है तो क्या अपने परिवार के सदस्य पर इस तरीके की टिप्पणी कर सकते हैं . यदि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आप सवाल उठाने का काम करते हैं तो भेजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें

'CM नीतीश को भारत रत्न मिलना ही चाहिए', चिराग पासवान ने किया JDU की मांग का समर्थन

'हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी BJP की सरकार', परिणाम से पहले चिराग पासवान का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.